सुशांत के निधन के छह महीने पूरे, शेखर सुमन ने की डिजिटल प्रोटेस्ट की अपील

ऐक्टर ने बॉलिवुड के दिवंगत अभिनेता की मौत के छह महीने बाद उनकी मौत के मामले में डिजिटल विरोध दर्ज कराने की मांग की। शेखर सुमन को लगता है कि मामले को अब बंद करने की जरूरत है, क्योंकि सुशांत के निधन को छह महीने हो चुके हैं और अभी तक यह मामला सुलझ नहीं पाया है। शेखर सुमन ने रविवार को ट्वीट में लिखा, ‘सुशांत को दुनिया छोड़े कल ठीक छह महीने हो जाएगा। फिर भी हम अंतिम फैसले का इंतजार करते हैं। अपराधी कौन हैं? और हम सभी अभी भी न्याय के लिए क्यों रो रहे हैं? क्या कोई उम्मीद बची है? कल हममें से हर एक को एकजुट आवाज उठानी चाहिए।’ शेखर सुमन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘सभी समाचार चैनलों, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया यूजर से अपील है कि वे सुशांत की मौत के मामले की कल फिर से सुनवाई करें और न्याय की मांग करें क्योंकि ‘देर से मिला न्याय, न्याय नहीं होता’ छह महीने बीत जाने के बाद से मामले को बंद करने की जरूरत है।’ हाल ही में शेखर सुमन ने बताया था कि वह इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। उन्होंने कहा था कि वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत के चलते कोई जश्न नहीं मनाएंगे। शेखर सुमन ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी। सुशांत सिंह राजपूत केस में शेखर सुमन शुरुआत से ही मुखर रहे हैं। उन्होंने शुरुआत में एजेंसियों की जांच पर सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि सुशांत की गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं, बाद में शेखर सुमन ने अब एजेंसियों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था। सुशांत सिंह राजपूत बीती जून 14 जून को मुंबई में अपने आवास पर मृत पाए गए थे। पहले इस मामले की जांच मुंबई पुलिस ने की थी। अब इस केस की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी एजेंसियां कर रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LmSvV9

Post a Comment

0 Comments