स्वरा भास्कर बोलीं- जहर उगलती मनगढ़ंत कहानी कहती हैं कंगना रनौत

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस पिछले काफी दिनों से अपनी फिल्मों के बजाय अपनी राजनीतिक बयानबाजी के लिए ज्यादा चर्चा में रहती हैं। कंगना की आलोचना करने वालों की बात की जाए तो बॉलिवुड के कुछ नामों में ऐक्ट्रेस का नाम जरूर गिना जाएगा। पिछले कुछ दिनों से के बारे में आपत्तिजनक बयानबाजी करने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया पर कंगना को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत को 'जहर उगलने वाली' तक कह दिया है। 'खास अजेंडा चलाने के लिए ट्वीट कर रही हैं कंगना'बॉलिवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंगना के किसान आंदोलन पर दिए गए बयानो पर स्वरा ने कहा, 'ये कॉमेंट्स उद्दंड से भरे हुए हैं। मुझे लगता है कि कंगना एक जहर उगलने वाली कहानी बन चुकी हैं। चाहे इतिहास या करेंट अफेयर्स, कहीं भी उनके ट्वीट देखिए, ये केवल कपोल-कल्पित कहानियां हैं जो एक खास अजेंडा को चलाने के लिए गढ़ी गई हैं।' 'बदतमीजी से भरे हुए हैं कंगना के कॉमेंट्स' कंगना द्वारा किसान आंदोलन में शामिल हुईं बुजुर्ग महिलाओं के लिए कहे गए अपशब्दों पर स्वरा ने कहा, 'एक बुजुर्ग व्यक्ति के लिए इतनी बदतमीजी मुझे परेशान करते ही। उनके जया बच्चन जी और अन्य सीनियर ऐक्ट्रेसेस पर किए गए कॉमेंट्स बेहद बदतमीजी से भरे हुए थे। वह बिलकिस बानों और शाहीन बाग की दादियों के बारे में गलत बातें फैला रही हैं और उन्होंने महिंदर कौर जी के बारे में जो कहा वह न केवल झूठ हैं बल्कि एक बुजुर्ग किसान महिला के लिए कहना कि 100 रुपये में उपलब्ध हैं, बेहद घिनौना और स्वीकार करने योग्य नहीं है।' 'कंगना से कहती हूं- थक जा बहन' हाल में कंगना और के बीच सोशल मीडिया पर काफी बहसबाजी हुई थी। कंगना ने दिलजीत की तारीफ करते हुए कहा, 'दिलजीत ने अच्छा किया जो मुद्दे को भटकने नहीं दिया। मैं, तापसी पन्नू और रिचा चड्ढा पहले भी उनकी (कंगना) की आलोचना कर चुके हैं और यह देखना अच्छा है कि दिलजीत ने इस मुद्दे पर अपना स्टैंड लिया। अगर कंगना को लड़ना ही है तो अपने बराबर वालों से लड़ें लेकिन कम से कम बुजुर्ग लोगों को अपनी बकवास से दूर रखें। एक बार फिर मैं उसे कहना चाहती हूं- थक जा बहन।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gb3pZF

Post a Comment

0 Comments