अर्चिका खुराना पिछले काफी समय से ऐक्टर और की मुख्य भूमिका वाली फिल्म '' काफी चर्चा में थी। इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया था। अब ओटीटी प्लैटफॉर्म जी5 पर यह क्राइम-थ्रिलर फिल्म रिलीज कर दी गई है। फिल्म में अर्जुन रामपाल और मानव कौल के अलावा आनंद तिवारी, रजित कपूर और मधू शाह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी: फिल्म की कहानी का केंद्र वीर सिंह (मानव कौल) है जिस पर आरोप है कि वह प्रवासी मजदूरों के बच्चों की हत्या करता है। जब डीसीपी सुनील सचदेव (समीर धर्माधिकारी) मामले की जांच करते हैं तो उनकी जांच का शक पूर्व आर्मी ऑफिसर वीर सिंह पर जाता है। वीर सिंह एक जासूस के रूप में काम करता है। वीर सिंह का केस मशहूर वकील सिद्धार्थ जयसिंह (अर्जुन रामपाल) लड़ता है जिसे कहा गया है कि अगर वह वीर का केस जीत जाता है तो उसे राज्यसभा की सीट इनाम के तौर पर दी जाएगी। फिर कोर्ड रूम में ट्रायल होता है जिसमें कई नए पहलू सामने आते हैं। अब वीर सिंह ने ही बच्चों की हत्या की है या हत्यारा कोई और है जो वीर सिंह को फंसा रहा है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। रिव्यू: इस फिल्म में अगर कुछ वास्तव में आपको गजब का लगेगा तो वह है मानव कौल की बेहतरीन अदाकारी। वीर सिंह के किरदार को उन्होंने बेहतरीन ढंग से जिया है। उनके किरदार के अलग-अलग शेड्स में मानव कौल ने जान डाल दी है। उनकी बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलिवरी बेहतरीन है और एक बार फिर उन्होंने साबित किया है कि वह हर तरह के किरदार आसानी से निभा सकते हैं। वकील के किरदार में अर्जुन रामपाल भी आपको जरूर इंप्रेस करेंगे। उनकी कोर्ट में प्रजेंस जबरदस्त दिखती है। अर्जुन रामपाल के सामने आनंद तिवारी ने सरकारी वकील का किरदार अच्छे से निभाया है। मधू अच्छी कलाकार हैं लेकिन उनके पास फिल्म में ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं था। इस फिल्म कहानी और डायरेक्शन बग्स भागर्व कृष्णा ने किया है। कृष्णा ने फिल्म के कोर्ट रूम ड्रामा को बेहतरीन ढंग से लिखा और फिल्माया है। फिल्म बिना को वक्त गंवाए टू द पॉइंट आपको कहानी परर ले आती है। फिल्म के सीन आपको लगातार बांधे रखने में कामयाब हो जाते हैं। हालांकि बाद में कहीं न कहीं आपको कहानी का अंदाजा भी लग जाता है लेकिन फिर भी काफी कुछ ऐसा है जो आपको फिल्म के आखिर में ही पता चलता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह एक अच्छी थ्रिलर फिल्म है। क्यों देखें: कोर्ट रूम ड्रामा वाली थ्रिलर फिल्में पसंद हों और बेहतरीन परफॉर्मेंस देखनी हो तो मिस न करें।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hAB9QY