'बिग बॉस 10' में नजर आए कंटेस्टेंट स्वामी ओम का बुधवार, 3 फरवरी को निधन हो गया। स्वामी ओम को 15 दिन पहले लकवा मार गया था और उनका इलाज एम्स में चल रहा था। स्वामी ओम को लेकर आई यह खबर बहुत दुखदायी है। उनका और विवादों को हमेशा ही चोली-दामन का साथ रहा। वह कई बार महिलाओं के हाथों पिटे भी।When 'Bigg Boss' fame Swami Om was beaten in public: स्वामी ओम हमेशा विवादों में रहे। दिए गए विवादित बयानों की वजह से उनके साथ पब्लिक जगहों पर न सिर्फ हाथापाई और मार-पीट गई बल्कि उन्होंने बिग बॉस के घर में भी एक कंटेस्टेंट पर पेशाब फेंक दिया था।

'बिग बॉस 10' में नजर आए कंटेस्टेंट स्वामी ओम का बुधवार, 3 फरवरी को निधन हो गया। स्वामी ओम को 15 दिन पहले लकवा मार गया था और उनका इलाज एम्स में चल रहा था। स्वामी ओम को लेकर आई यह खबर बहुत दुखदायी है। उनका और विवादों को हमेशा ही चोली-दामन का साथ रहा। वह कई बार महिलाओं के हाथों पिटे भी।
नाथूराम गोडसे के प्रोग्राम में पिटे स्वामी ओम, निकल गई थी विग

साल 2017 में दिल्ली के विकास नगर इलाके में नाथूराम गोडसे जयंती के कार्यक्रम के दौरान स्वामी ओम बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था। कुछ लोगों को यह बात रास नहीं आई। उनका कहना था कि गोडसे जैसी एक महान हस्ती के कार्यक्रम में स्वामी ओम जैसे पाखंडी बाबा को बुलाना, जो महिलाओं की भी इज्जत नहीं करता, अपमान है। फिर तो हर तरफ से विरोध होने लगा। वहां मौजूद भीड़ स्वामी ओम पर टूट पड़ी और खूब लात-घूंसे बरसाए। इस दौरान उनकी विग भी निकल गई थी।
एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में हुई पिटाई

इससे पहले एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम के दौरान भी स्वामी ओम के साथ हाथापाई हो गई थी। दरअसल प्रोग्राम के दौरान स्वामी ओम ने कुछ ऐसी बातें बोल दी थीं, जिससे वहां मौजूद दर्शक भड़क गए थे और उन्होंने स्वामी ओम के साथ हाथापाई शुरू कर दी थी। इस मामले में स्वामी ओम ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
जंतर-मंतर पर महिलाओं ने देखते ही पीट दिया था

स्वामी ओम की पिटाई का एक वाकया तब हुआ जब दिल्ली के जंतर मंतर पर नैशनल पैंथर पार्टी, अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए एक हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी और स्वामी ओम वहां बिना बुलाए पहुंच गए थे। स्वामी ओम महिलाओं को लेकर पहले भी आपत्तिजनक बातें बोल चुके थे। बिग बॉस के घर में भी उन्होंने फीमेल कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी आपत्तिजनक बातें कही थीं। इसी कारण स्वामी ओम को वहां देखकर महिलाएं भड़क गईं और उनकी पिटाई कर दी।
शो के दौरान एक प्रतिभागी ने मारा था थप्पड़

इसी तरह एक और न्यूज चैनल के प्रोग्राम के दौरान स्वामी ओम को एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था। प्रोग्राम के दौरान बहस के वक्त बात बिगड़ गई और एक प्रतिभागी ने स्वामी ओम को तमाचा जड़ दिया था। गुस्से से बौखलाए स्वामी ओम तब अपना माइक निकाल, शो बीच में ही छोड़कर निकल गए थे।
'बिग बॉस' में बानी जे पर फेंक दिया था पेशाब

'बिग बॉस' के घर में भी स्वामी ओर अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहे। बानी जे के साथ तो उन्होंने ऐसी हरकत कर दी थी कि उन्हें बिग बॉस से बाहर ही निकाल दिया गया था। यह शो के 10वें सीजन की बात है। उसमें एक टास्क के दौरान सारी हदें पार करते हुए पहले एक बोल में टॉइलट किया और उसे बानी जे पर फेंक दिया था। इसके बाद घर के सभी सदस्य स्वामी ओम के खिलाफ खड़े हो गए थे और बाद में उन्हें बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Ld6mO8
0 Comments