![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080670901/photo-80670901.jpg)
Mia Khalifa Raised Support For Indian Farmers Protest: मिया खलीफा ने किसानों के सपॉर्ट में ट्वीट किया है। अब वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में आ गई हैं।
![Who is Mia Khalifa: भारत के किसानों के समर्थन में मिया खलीफा, पॉर्न इंडस्ट्री जॉइन करना छोड़ने के बाद पड़ा था महंगा Who is Mia Khalifa: भारत के किसानों के समर्थन में मिया खलीफा, पॉर्न इंडस्ट्री जॉइन करना छोड़ने के बाद पड़ा था महंगा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80670901,width-255,resizemode-4/80670901.jpg)
भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पॉर्न स्टार रहीं मिया खलीफा ने इसके समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर आखिर क्या चल रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट काट दिया?' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह किसानों के साथ हैं। मिया के ट्वीट करते ही वह चर्चा में आ गईं। कई लोगों ने उनका सपॉर्ट किया तो कुछ ने विरोध लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिया खलीफा कौन हैं? वह पॉर्न इंडस्ट्री में कैसे शामिल हुईं? उन्होंने किससे शादी की? यहां हम आपको डीटेल्स बता रहे हैं...
साल 2000 में अमेरिका में बस गईं मिया
![साल 2000 में अमेरिका में बस गईं मिया साल 2000 में अमेरिका में बस गईं मिया](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80670929,width-255,resizemode-4/80670929.jpg)
लेबनान के बेरुत में जन्मीं मिया खलीफा साल 2000 में पूरे परिवार के साथ अमेरिका में बस गईं। यहां उनकी दोस्ती कुछ पॉर्न इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से हो गई।
पैरंट्स ने बंद कर दी बात
![पैरंट्स ने बंद कर दी बात पैरंट्स ने बंद कर दी बात](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80670928,width-255,resizemode-4/80670928.jpg)
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिया के परिवार ने उनसे तब बातचीत बंद कर दी, जब उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री जॉइन कर ली। एक अडल्ट वेबसाइट उन्हें दुनिया की नंबर वन पॉर्न स्टार की रैंकिंग भी दे चुकी है।
रेस्ट्रॉन्ट में काम कर चुकी हैं मिया
![रेस्ट्रॉन्ट में काम कर चुकी हैं मिया रेस्ट्रॉन्ट में काम कर चुकी हैं मिया](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80670927,width-255,resizemode-4/80670927.jpg)
मिया खलीफा पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं। उन्होंने हिस्ट्री में ग्रैजुएशन किया है। वह पॉर्न की दुनिया में एंट्री करने से पहले एक फूड रेस्ट्रॉन्ट में भी काम कर चुकी हैं।
18 साल की उम्र में की शादी
![18 साल की उम्र में की शादी 18 साल की उम्र में की शादी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80670925,width-255,resizemode-4/80670925.jpg)
बहुत से लोगों को यह बात नहीं मालूम होगी कि मिया शादीशुदा हैं। 18 साल की उम्र में ही उन्होंने एक अमेरिकन शख्स से शादी कर ली थी।
पॉर्न इंडस्ट्री से नहीं कमाए लाखों रुपये
![पॉर्न इंडस्ट्री से नहीं कमाए लाखों रुपये पॉर्न इंडस्ट्री से नहीं कमाए लाखों रुपये](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80670923,width-255,resizemode-4/80670923.jpg)
मिया ने पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ दी है लेकिन लोगों के बीच उनकी छवि पॉर्न स्टार वाली बनी हुई है। एक बार उन्होंने कहा था, 'लोगों को लगता है कि मैं पॉर्न से लाखों रुपये कमा रही हूं जो कि गलत है। मैंने इस इंडस्ट्री से कुल 12 हजार डॉलर कमाए हैं। इसके बाद मुझे इस इंडस्ट्री से एक रुपया नहीं मिला।'
इंडस्ट्री छोड़ने के बाद हुई थीं दिक्कतें
![इंडस्ट्री छोड़ने के बाद हुई थीं दिक्कतें इंडस्ट्री छोड़ने के बाद हुई थीं दिक्कतें](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80670922,width-255,resizemode-4/80670922.jpg)
मिया ने बताया था, 'मुझे पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद नॉर्मल जॉब पाने में भी काफी ज्यादा दिक्कतें हुईं। वह समय काफी ज्यादा डरावना था।'
आईएसआईएस से मिली थी धमकी
![आईएसआईएस से मिली थी धमकी आईएसआईएस से मिली थी धमकी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80670921,width-255,resizemode-4/80670921.jpg)
मिया ने माना था कि उन्होंने ISIS की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी क्योंकि एक पॉर्न वीडियो में उन्होंने हिजाब पहन रखा था और इसे कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MtSAY9
0 Comments