शिखर धवन ने अक्षय कुमार के साथ शेयर की सेल्फी, फैंस बोले- एक साथ दो गब्बर

बॉलिवुड ऐक्टर इन दिनों जैसलमेर में अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय कुमार से भारतीय क्रिकेटर ने मुलाकात की है। शिखर धवन ने इस मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दोनों की यह सेल्फी जमकर वायरल हो रही है। शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों झील के पास खड़े होकर मुस्कुरा रहे हैं। शिखर धवन ने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'आपसे मिलना हमेशा मजेदार होता है पाजी, मुलाकात बढ़िया रही।' वायरल हो रही इस तस्वीर में अक्षय कुमार बच्चन पांडेय के गेटअप में दिख रहे हैं। जिस देखकर कयास लगाया जा रहा है कि शिखर धवन ने उनसे फिल्म के सेट पर मुलाकात की होगी। इस तस्वीर पर फैन्स खूब कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'एक साथ दो गब्बर।' फरहाद सामजी बन रही फिल्म 'बच्चन पांडेय' अगले साल 26 जनवरी पर रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी, कृति सैनन और जैकलीन फर्नांडिस भी हैं। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार के पास 'सूर्यवंशी', 'अतरंगी रे', 'बेलबॉटम', 'पृथ्वीराज' जैसी फिल्में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MKqLKT

Post a Comment

0 Comments