के.के. मेनन बॉलिवुड के शानदार ऐक्टर में शुमार हैं, जिन्हें दादा साहब फाल्के इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के तहत मोस्ट वर्सटाइल ऐक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। के.के. मेनन ने अपने इस अवॉर्ड की जानकारी फैन्स से अपने अंदाज में शेयर की है। के.के. मेनन ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पोस्ट में ट्रोफी की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने दादा साहब फाल्के इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल को टैग करते हुए ऐक्टर ने धन्यवाद कहा है। के.के. मेनन की लेटेस्ट फिल्म की बात करें तो वह वेब सीरीज़ 'स्पेशल ऑप्स' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने हिम्मत सिंह का किरदार निभाया था। इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया और सबने जमकर तारीफ की। के.के. मेनन ने बॉलिवुड में फिल्म 'नसीम' (1995) से डेब्यू किया था। हालांकि इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था और उन्हें वह पहचान नहीं दिला पाया जिसके वह हकदार थे। इसके बाद मेनन साल 1999 में फिल्म 'भोपाल एक्सप्रेस' में लीड रोल में दिखे। हालांकि उन्हें असली पहचान साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' से मिली । केके मेनन ने हजारों ख्वाहिशें ऐसी, दीवार, सिलसिले, सरकार, दंश, एक खिलाड़ी एक हसीना, कार्पोरेट, शून्य, सरकार राज, मुंबई मेरी जान, शौर्य, सिर्फ, द्रोण, गुलाल, संकट सिटी, लफंगे परिंदे, भेजा फ्राइ 2, भिंडी बाजार, चालीस चौरासी, लाइफ की तो लग गई, शाहिद, राजा नटवरलाल, हैदर, बेबी, रहस्य, बॉम्बे वेलवेट, सिंह इज ब्लिंग, सात उचक्के, द गाजी अटैक और कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3s81A4e
0 Comments