![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81157285/photo-81157285.jpg)
डायरेक्टर अपनी ऐक्शन फिल्मों के लिए पॉप्युलर हैं। उनकी फिल्मों में गाड़ियों के स्टंट सीन होना आम बात है। अब रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इसमें वह ऐक्शन सीक्वेंस सीन को शूट कर रहे हैं। रोहित शेट्टी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि वह रोहित शेट्टी एक कार स्टंट सीन शूट कर रहे हैं और जब कार पलट जाती है तो वह कट बोलते हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'तो... आपने अपना दिन कैसे शुरू किया?' बीते दिनों रोहित शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह अपने हाथों से एक कार का अगला हिस्सा उठाते हुए नजर आ रहे हैं। वह कार को उठाने के बाद काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ रोहित शेट्टी ने लिखा, 'न कोई प्रोटीन शेक, न कोई सप्लीमेंट... सिर्फ देसी घी और घर का खाना... वैसे मेरे मीमर्स भाई बता रहे थे कि टेस्ला आ रही है।' वर्कफ्रंट की बात करें तो रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सर्कस' में रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े नजर आने वाले हैं। वहीं, उनकी 'सूर्यवंशी' भी रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते रिलीज नहीं हो पाई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ दिखाई देंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OR5C2D
0 Comments