आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन लोगों के लिए 'मसीहा' बनीं नेहा कक्कड़, दान किए लाखों रुपये

नेहा कक्कड़ का भले ही इस बात के लिए मजाक उड़ाया जाता हो कि वह बात-बात पर भावुक हो जाती हैं, पर शायद ही लोग जानते होंगे कि उनका दिल कितना बड़ा है। खुद गरीबी और मुश्किल भरे दिन देख चुकीं नेहा कक्कड़ अच्छी तरह जानती हैं कि तंगी क्या होती है। इसीलिए वह वक्त-वक्त पर जरूरतमंदों की मदद करती हैं।

Lyricist Santosh Anand to contestants, people Neha Kakkar helped financially: गीतकार संतोष आनंद से लेकर संगीतकार केशव लाल तक, नेहा कक्कड़ ने अब तक कई लोगों की मदद की है। 'इंडियन आइडल' के सेट पर भी उनकी दरियादिली देखी जा चुकी है। यहां हम वो मौके बता रहे हैं जब नेहा जरूरतमंदों के गम में शामिल हुईं और उनकी आर्थिक मदद की।


आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन लोगों के लिए 'मसीहा' बनीं नेहा कक्कड़, दान किए लाखों रुपये

नेहा कक्कड़ का भले ही इस बात के लिए मजाक उड़ाया जाता हो कि वह बात-बात पर भावुक हो जाती हैं, पर शायद ही लोग जानते होंगे कि उनका दिल कितना बड़ा है। खुद गरीबी और मुश्किल भरे दिन देख चुकीं नेहा कक्कड़ अच्छी तरह जानती हैं कि तंगी क्या होती है। इसीलिए वह वक्त-वक्त पर जरूरतमंदों की मदद करती हैं।



गीतकार संतोष आनंद का सहारा बनीं नेहा कक्कड़
गीतकार संतोष आनंद का सहारा बनीं नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ ने हाल ही गीतकार संतोष आनंद की आर्थिक मदद की है। 'जिंदगी की ना टूटे लड़ी प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी' जैसे कई और शानदार गानों का संगीत देने वाले मशहूर गीतकार संतोष आनंद आज आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उन्हें हाल ही 'इंडियन आइडल 12' में आमंत्रित किया गया। शरीर से लाचार संतोष आनंद शो में अपनी कहानी बताते हैं और कहते हैं कि उनके पास काम भी नहीं है और काफी कर्ज भी है। उनकी कहानी सुनकर नेहा कक्कड़ 5 लाख रुपए की मदद राशि की घोषणा करती हैं। संतोष आनंद 'इंडियन आइडल 12' के इस वीकेंड आने वाले एपिसोड में नजर आएंगे।



शांताबाई की कहानी सुन बढ़ाया मदद का हाथ
शांताबाई की कहानी सुन बढ़ाया मदद का हाथ

नेहा ने साल 2020 में 'इंडियन आइडल' के सेट पर शांताबाई पवार उर्फ वॉरियर आजी की 1 लाख रुपये देकर मदद की थी। 85 साल की शांताबाई पवार उस वक्त चर्चा में आई थीं जब पुणे की सड़कों पर मार्शल आर्ट करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। 'इंडियन आइडल 12' में आकर शांताबाई ने अपनी दुखभरी कहानी सुनाई थी और बताया था कि वह 10 अनाथ लड़कियों को पाल रही हैं। उन्होंने बताया था कि लॉकडाउन में कई ऐसे भी मौके आए जब उन अनाथ बच्चियों का पेट भरने के लिए वह खुद भूखी रहीं। शांताबाई पवार की कहानी से भावुक होकर नेहा ने तब उन्हें 1 लाख रुपये दिए थे।



लोन लेकर शो में आए कंटेस्टेंट को दिए 1 लाख
लोन लेकर शो में आए कंटेस्टेंट को दिए 1 लाख

'इंडियन आइडल 12' में नेहा कक्कड़ ने एक ऐसे कंटेस्टेंट की भी आर्थिक मदद की थी, जो बैंक से लोन लेकर शो में पहुंचा था। जयपुर के कंटेस्टेंट शहजाद अली ने इंडियन आइडल के मंच पर अपनी कहानी बताते हुए कहा था कि बचपन में ही उनकी मां का देहांत हो गया था, जिसके बाद वह अपनी नानी के यहां रहे। उनकी नानी ने उन्हें 'इंडियन आइडल' में भेजने के लिए बैंक से 5 हजार रुपये का लोन लिया था। नेहा यह कहानी सुनकर अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई थीं और तब उन्होंने शहजाद अली को 1 लाख रुपये का चेक दिया था।



संगीतकार केशव लाल की यूं की थी मदद
संगीतकार केशव लाल की यूं की थी मदद

साल 2018 में नेहा कक्कड़ ने सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी के साथ मिलकर संगीतकार केशव लाल की मदद की। फिल्म 'पुरानी नागिन' में हार्मोनियम बजाने वाले केशव लाल ने कभी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जैसे संगीतकारों के साथ काम किया था, लेकिन बाद में वह तंगहाल हो गए। स्थिति ऐसी हो गई कि उन्हें फुटपाथ पर हार्मोनियम बजाकर गुजारा करना पड़ा। जब केशव लाल 'इंडियन आइडल' में पहुंचे और नेहा कक्कड़ को उनकी यह कहानी पता चली तो वह भावुक हो गईं और तब उन्होंने और विशाल ददलानी ने एक-एक लाख रुपये की मदद की थी।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37qhgI7

Post a Comment

0 Comments