'कोई जाने ना' के सेट्स से वीडियो लीक, एली अवराम के साथ डांस करते दिखे आमिर खान

Aamir Khan अपकमिंग फिल्म 'Koi Jaane Na' को लेकर चर्चा में हैं। रीसेंटली फिल्म के सेट्स से उनकी तस्वीरें सामने आई थीं। अब शूटिंग का एक वीडियो लीक हुआ है। इस वीडियो में आमिर एली अवराम के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। आमिर के दोस्त की फिल्म है '' फिल्म 'कोई जाने ना' के सेट्स से रीसेंटली आमिर खान की तस्वीरें वायरल हुई थीं। अब एक वीडियो सामने आया है। इसमें आमिर खान जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ एली अवराम भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'कोई जाने ना' में स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे। इस फिल्म से उनके दोस्त अमीन हाजी डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं। साइकलॉजिकल थ्रिलर है यह फिल्म बीते दिनों आमिर खान शूटिंग के सिलसिले में जयपुर में थे। फिल्म को भूषण कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं और कुणाल कपूर लीड रोल में हैं। मूवी एक साइकलॉजिकल थ्रिलर है। आमिर खान इस फिल्म में एली अवराम के साथ 'हरफनमौला' डांस नंबर में नजर आएंगे। इसी गाने की वीडियो क्लिप वायरल हुई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pN2z9q

Post a Comment

0 Comments