The Girl on the Train Trailer: प्रियंका चोपड़ा भी हुईं परिणीति की मुरीद, ट्रेलर देख कही ये बात

पिछले काफी समय से की आने वाली फिल्म '' चर्चा में है। अब फाइनली इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा के किरदार का नाम मीरा कपूर है। मीरा रोजाना ट्रेन की खिड़की से एक लड़की (अदिति राव हैदरी) को देखती है और उसकी रोजना की जिंदगी से जुड़ जाती है। एक दिन उस लड़की का मर्डर हो जाता है। मर्डर केस में मीरा कपूर फंस जाती है। मीरा को ऐमनीसिया नाम की बीमारी है जिसमें वह अपनी जिंदगी की पिछली यादें भूल जाती है। इस मर्डर केस की जांच कर रही पुलिस अधिकारी (कीर्ति कुल्हारी) कर रही हैं और वह मीरा के खिलाफ सबूत जुटा रही हैं। अब मीरा को उस दिन क्या घटा था सब कुछ याद करना है। देखें, फिल्म का ट्रेलर: 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के ट्रेलर से परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी काफी इंप्रेस हुई हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'वाह, परिणीति चोपड़ा... इस द गर्ल ऑन द ट्रेन को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं।' देखें, प्रियंका का पोस्ट: 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' फिल्म पाउला हॉकिंस के इसी नाम से आए नॉवल पर आधारित है। हॉलिवुड में पहले भी यह फिल्म बन चुकी है जिसमें लीड किरदार एमिली ब्लंट ने निभाया था। इस फिल्म को रिभू दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है और यह 26 फरवरी 2021 को ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pOpq4j

Post a Comment

0 Comments