सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके करीबी दोस्त ऋषिकेश पवार हिरासत में, कई दिनों से एनसीबी कर रही थी इन्हें तलाश

सुशांत सिंह राजपूत के मौत की वजह का लोगों को आज भी इंतजार है। इस केस की जांच मामले में सुशांत के करीबी दोस्त ऋषिकेश पवार को हिरासत में लिया गया है। ड्रग्स केस में एनसीबी अब उनसे पूछताछ करेगी। बता दें कि इस मामले की जांच सीबीआई के साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम भी कर रही है। नारकोटिक्स ब्यूरो टीम सुशांत केस में ड्रग्स मामले की जांच लगातार कर रही है और अब नया नाम उनके दोस्त ऋषिकेश पवार का सामने आया है। इससे पहले खबर थी कि एनसीबी कई दिनों से फरार चल रहे ऋषिकेश की तलाश कर रही थी। बता दें कि इससे पहले भी पवार से ड्रग्स मामले में एनसीबी पूछताछ कर चुकी है। दरअसल केस की जांच के दौरान एक ड्रग सप्लायर ने सुशांत के इस दोस्त का नाम लिया था, जिसके बाद से वह एनसीबी के निशाने पर हैं। जनवरी के शुरुआती सप्ताह से ही एनसीबी पवार के सर्च अभियान में जुटी थी। इससे पहले अर्जुन रामपाल, उनकी वाइफ गैब्रिएला और ऐक्टर की बहन से भी ड्रग्स मामले में एनसीबी ने पूछताछ की है। याद दिला दें कि पिछले साल 14 जून की सुबह सुशांत अपने बांद्रा वाले फ्लैट पर मृत पाए गए थे। इसे लेकर फैन्स में काफी रोष रहा और लगातार वे सोशल मीडिया पर उनके मौत की जांच के लिए सीबीआई की मांग कर रहे थे। सुशांत की मौत के करीब एक महीने बाद उनके पिता के.के. सिंह ने रिय चक्रवर्ती और उनके परिवार के अलावा कई और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया। इसके बाद इस केस की जांच सीबीआई के हाथ में सौंप दी गई। जांच के दौरान केस में ड्रग्स मामले की जांच शुरू हुई और फिर इसे इस वक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी अपने एंगल से जांच कर रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3au8Wb0

Post a Comment

0 Comments