अंकिता लोखंडे ने बटन लगाए बिना पहनी शर्ट, ट्रोलर्स बोले- पागल हो गई हो क्या बहन?

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही एक नया फोटोशूट करवाया, जिसमें उनका सेक्सी और डस्की अवतार देख फैन्स हैरान हैं और तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। अंकिता ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Ankita Lokhande Instagram) पर शेयर की हैं, जिनमें उनका स्लिम ट्रांसफॉर्मेशन (Ankita Lokhande transformation) चर्चा बटोर रहा है।

बीते कुछ वक्त से अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) लगातार अपनी ग्लमैरस और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं और हर बार ही वह ट्रोलर्स (Ankita Lokhande) के निशाने पर आ जाती हैं। इस बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने इस ब्लू शर्ट (Ankita Lokhande in blue shirt dress) में तस्वीरें शेयर कीं। (Photos: Instagram@lokhandeankita)


अंकिता लोखंडे ने बटन लगाए बिना पहनी शर्ट, ट्रोलर्स बोले- पागल हो गई हो क्या बहन?

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही एक नया फोटोशूट करवाया, जिसमें उनका सेक्सी और डस्की अवतार देख फैन्स हैरान हैं और तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। अंकिता ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Ankita Lokhande Instagram) पर शेयर की हैं, जिनमें उनका स्लिम ट्रांसफॉर्मेशन (Ankita Lokhande transformation) चर्चा बटोर रहा है।



अंकिता लोखंडे की तस्वीरों पर घटिया कॉमेंट
अंकिता लोखंडे की तस्वीरों पर घटिया कॉमेंट

जहां फैन्स अंकिता लोखंडे के इस ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन को देख क्रेजी हुए जा रहे हैं, वहीं ट्रोलर्स ने ऐक्ट्रेस को एक बार फिर अपने निशाने पर ले लिया है। कुछ लोग अंकिता पर इसलिए तीखे कॉमेंट कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने इन तस्वीरों में अपनी शर्ट के बटन बंद नहीं किए हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें कपड़े पहनने का सलीका सिखा रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'ज्यादा ना इतरा, दिनभर में 75 फोटो पोस्ट मत किया कर।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लग रहा है तुम पागल हो गई हो।' कुछ यूजर्स के ऐसे कॉमेंट थे- 'दीदी अब बूढ़ी हो रही हैं', 'बूढ़ी औरत की घटिया नौटंकी', 'भूतनी कहीं की'...।



सुशांत के फैन्स ने फिर किया ट्रोल
सुशांत के फैन्स ने फिर किया ट्रोल

इस फेहरिस्त में सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स का नाम भी शामिल है। सुशांत के कुछ फैन्स ने अंकिता के इस तरह के कपड़े पहनने पर आपत्ति जताई। एक फैन ने इन तस्वीरों पर कॉमेंट किया, 'ऐसा मत करो। सुशांत स्वर्ग से देख रहा होगा।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'अब मिल गया सुशांत को न्याय?' एक और कॉमेंट कुछ यूं था, 'और कोई काम नहीं बचा सुशांत के मरने के बाद? पागल हो गई है क्या? अब कोई नहीं पूछता।'



ऐसे कॉमेंट्स से भरे पड़े हैं अंकिता के पोस्ट
ऐसे कॉमेंट्स से भरे पड़े हैं अंकिता के पोस्ट


घट रहे अंकिता के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स?
घट रहे अंकिता के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स?

ऐसा लग रहा है कि बीते कुछ वक्त से अंकिता लोखंडे की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग काफी तेजी से घट रही है। खासकर उनके पोस्ट पर रिऐक्शन्स बहुत ही कम हैं। कुछ महीने पहले अंकिता के एक-एक पोस्ट पर लाखों लाइक और कॉमेंट हुआ करते थे, पर अब ये सिर्फ चंद हजारों तक सिमट कर रह गए हैं। इसकी एक बड़ी वजह अंकिता लोखंडे के प्रति सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स की नाराजगी है।



सुशांत की मौत के बाद से ही हो रहीं ट्रोल
सुशांत की मौत के बाद से ही हो रहीं ट्रोल

सुशांत सिंह राजपूत की पिछले साल हुई मौत के बाद से ही लोगों ने अंकिता को निशाने पर लेना शुरू कर दिया था। कुछ लोग यहां तक कहने लगे थे कि अगर अंकिता लोखंडे, सुशांत का साथ नहीं छोड़तीं तो आज वह जिंदा होते। उस घटना के बाद भी कई मौकों पर अंकिता को ट्रोल किया जाता है।



अंकिता की सुशांत को लेकर कही इन बातों से नाराज फैन्स
अंकिता की सुशांत को लेकर कही इन बातों से नाराज फैन्स

अंकिता अपने मंगेतर विकी जैन के साथ जब भी कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करतीं तो ट्रोल्स के निशाने पर आ जातीं। अंकिता ने काफी वक्त तक इस पर चुप्पी रखी, लेकिन मार्च 2021 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत संग अपने रिश्ते और ब्रेकअप से लेकर ट्रोल्स पर बात की। अंकिता लोखंडे ने बताया था कि उन्होंने सुशांत को नहीं छोड़ा था, बल्कि सुशांत ने उन्हें छोड़ा था। 'बॉलिवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने कहा था कि सुशांत ने करियर को चुना और आगे बढ़ गया। जबकि वह काफी वक्त तक उनके लौटने का इंतजार करती रहीं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ब्रेकअप के बाद ढाई साल तक वह बहुत ही बुरे दौर से गुजरीं।



ट्रोल्स पर साधा निशाना तो पड़ा उलटा!
ट्रोल्स पर साधा निशाना तो पड़ा उलटा!

उस इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने ट्रोलर्स को भी खरी-खोटी सुनाई थी। अंकिता ने कहा था कि उस वक्त लोग कहां थे जब उनका और सुशांत का ब्रेकअप हो रहा था। तब क्यों सामने नहीं आए और अब क्यों उंगली उठा रहे हैं। इस इंटरव्यू के बाद ट्रोलर्स ने अंकिता लोखंडे को और भी बुरी तरह ट्रोल करना और अपशब्द बोलना शुरू कर दिया था।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QFNUQE

Post a Comment

0 Comments