दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) फिल्मों के साथ-साथ साइंस से भी बेहद प्यार करते थे। मुंबई के स्टूडेंट भूषण सावंत कहते हैं कि सुशांत ज्यादा से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए पढ़ाना चाहते थे। ऐक्टर ने ही उनके नासा की ट्रिप स्पॉन्सर की थी और इसे और लोगों के लिए भी करना चाहते थे। हमारे सहयोगी ईटाइम्स से खास बातचीत में मुंबई के मीठीबाई कॉलेज के स्टूडेंट भूषण ने सुशांत से पहली मुलाकात को याद करते हुए बताया, 'हम 9वीं क्लास में थे जब सुशांत के दोस्त विनय 2017 में हमारे स्कूल आए। उन्होंने हमारा टेस्ट लिया जिसमें हमारे फेवरिट सब्जेक्ट और हम भविष्य में क्या बनना चाहते हैं, इस बारे में पूछा गया। हमसे कहा गया कि अगर हम सिलेक्ट हो गए तो हमें सुशांत सिंह राजपूत से मिलने और नासा की ट्रिप का मौका मिलेगा।' सुशांत से मिलने से पहले देखी 'राब्ता' भूषण 9वीं क्लास में थे जब वह सुशांत से मिले और नासा के लिए गए। उस वक्त उन्हें सुशांत के बॉलिवुड कनेक्शन के अलावा और कुछ नहीं पता था। उन्होंने बताया, 'मैं जानता था कि वह ऐक्टर हैं लेकिन यह नहीं जानता था कि वह बड़े स्टार हैं। उनसे मिलने से पहले मैंने उनकी फिल्म 'राब्ता' देखी थी।' गलत फॉर्म्युला कराया था सही मुलाकात का जिक्र करते हुए भूषण कहते हैं, 'हम कई बच्चे थे जो सुशांत सर से होटल में मिले थे जहां उन्होंने हमारा इंटरव्यू लिया और हमारे पसंदीदा सब्जेक्ट्स से जुड़े सवाल पूछे। मुझे याद है कि मैंने गलत फॉर्म्युला लिखा था जिसके बाद सुशांत सर ने मुझे बिठाया और सही फॉर्म्युला समझाया।' ग्रुप के साथ ली थी सेल्फी भूषण के मुताबिक, 'सुशांत सर ने हमारे पूरे ग्रुप के साथ सेल्फी ली। हमें नासा की ट्रिप के बारे में नहीं बताया गया था। यह हमारे लिए सरप्राइज था। मैं और सेल्वन मकवाना पहले दो स्टूडेंट्स थे जिन्हें सुशांत सर की ओर से नासा भेजा गया।' नासा भेजने का प्रोग्राम जारी रखना चाहते थे सुशांत सर भूषण भावुक होते हुए कहते हैं, 'सुशांत सर की मौत दुखी करने वाली है। वह बच्चों के नासा भेजने को प्रोग्राम को जारी रखना चाहते थे। मैं और सेल्वन पहले बैच के थे। उनकी प्लानिंग 100 बच्चों को नासा भेजने की थी।' नासा की ट्रिप थी यादगार भूषण की नासा ट्रिप यादगार थी लेकिन वह लौटने के बाद ऐक्टर से नहीं मिल पाए। इस बात से वह काफी दुखी हैं। फ्यूचर प्लान के बारे में पूछने पर भूषण बताते हैं, 'मैं ऐस्ट्रोनॉमी में स्पेशलाइजेशन करना चाहता हूं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cHcgSl
0 Comments