महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी में एक बंगले में रेव पार्टी चल रही थी जिसकी जानकारी के बाद पुलिस ने छापेमारी की जिसमें 22 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों में के ऐक्टर्स और कोरियॉग्रफर्स भी शामिल हैं। पुलिस को इनके पास से नशीले पदार्थ और कैश भी बरामद हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक नासिक पुलिस ने सभी 22 लोगों को हिरासत में लेने के बाद उनका मेडिकल टेस्ट भी कराया है। अभी इस बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। हिरासत में लिए गए लोगों में 10 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं। ये सभी बंगले में ड्रग्स ले रहे थे। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों में 4 महिलाएं फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं और इनमें से एक टीवी रिऐलिटी शो में भाग भी ले चुकी हैं। पुलिस ने छापेमारी के बाद बंगले को सील कर दिया है। खबर है कि छापेमारी की कार्रवाई खुद नासिक ग्रामीम के एसपी सचिन पाटिल ने रात में 2 बजे की थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dgZ7Q2
0 Comments