साल में 19 फिल्मों का रेकॉर्ड, पहली मूवी पर नैशनल अवॉर्ड, यूं ही नहीं हैं मिथुन दा का जलवा कायम

बॉलिवुड के 'डिस्को डांसर' मिथुन चक्रवर्ती 16 जून 2021 को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह अभी भी फिल्मों में ऐक्टिव हैं। आइए, उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसी जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

मिथुन चक्रवर्ती को भले ही कभी सुपरस्टार का दर्जा नहीं दिया गया हो मगर वह बॉलिवुड के इकलौते ऐसे ऐक्टर हैं जिनके नाम पर एक ऐसा रेकॉर्ड है जो अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया। जन्मदिन पर जानें मिथुन चक्रवर्ती के बारे में खास बातें।


Mithun Chakraborty Birthday: साल में 19 फिल्मों का रेकॉर्ड, पहली मूवी पर नैशनल अवॉर्ड, यूं ही नहीं हैं मिथुन दा का जलवा कायम

बॉलिवुड के 'डिस्को डांसर' मिथुन चक्रवर्ती 16 जून 2021 को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह अभी भी फिल्मों में ऐक्टिव हैं। आइए, उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसी जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।



असली नाम नहीं है मिथुन
असली नाम नहीं है मिथुन

मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। उनका जन्म 16 जून 1950 में हुआ था। मिथुन ने अपनी पढ़ाई-लिखाई कोलकाता से की है। कम लोगों को पता है कि मिथुन केमिस्ट्री ग्रैजुएट हैं। इसके अलावा उन्होंने पुणे के फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ऐक्टिंग कोर्स में ग्रैजुएशन भी किया है।



नक्सल आंदोलन से जुड़े, भाई की मौत ने बदला रास्ता
नक्सल आंदोलन से जुड़े, भाई की मौत ने बदला रास्ता

कॉलेज के दिनों में मिथुन चक्रवर्ती नक्सल आंदोलन से काफी प्रभावित हो गए थे। मिथुन खुद को एक नक्सली मानने लगे थे और परिवार से दूर जा रहे थे। मगर तभी एक ऐक्सिडेंट में उनके भाई की मौत हो गई जिसके बाद वह अपने परिवार के पास लौट आए।



पहली ही फिल्म से छा गए मिथुन
पहली ही फिल्म से छा गए मिथुन

मिथुन ने साल 1976 में मृणाल सेन की फिल्म 'मृगया' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। मिथुन को अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्टर का नैशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। इससे मिथुन चक्रवर्ती की ऐक्टिंग की गहराई को समझा जा सकता है।



लगा दी फिल्मों की झड़ी
लगा दी फिल्मों की झड़ी

इसके बाद मिथुन ने हर तरह की छोटी-बड़ी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। 350 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले मिथुन की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों की बात करें तो उसमें डिस्को डांसर, अग्निपथ, जल्लाद, कमांडो, गुरु, ओह माय गॉड, शौकीन, स्वामी दादा, पसंद अपनी अपनी, घर एक मंदिर, जाग उठा इंसान, स्वर्ग से सुंदर, जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।



आज भी कायम है मिथुन दा का रेकॉर्ड
आज भी कायम है मिथुन दा का रेकॉर्ड

एक समय पर मिथुन चक्रवर्ती बॉलिवुड के सबसे बिजी ऐक्टर्स में से एक थे। उनकी फिल्मों की गिनती से तो यह बात समझी ही जा सकती है मगर सबसे अलग उनका रेकॉर्ड है जो आज तक नहीं टूट सका है। साल 1989 में लीड ऐक्टर के तौर पर मिथुन की 19 फिल्में रिलीज हुई थीं। इसके लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मिथुन का नाम दर्ज है। अभी तक यह रेकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है।



सैकड़ों अवॉर्ड्स कर चुके हैं अपने नाम
सैकड़ों अवॉर्ड्स कर चुके हैं अपने नाम

मिथुन चक्रवर्ती को अभी तक 3 नैशनल अवॉर्ड, 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड सहित सैकड़ो देशी-विदेशी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। मिथुन की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि आज भी भारत के कई राज्यों के ग्रामीण इलाकों में मिथुन की फिल्में काफी पसंद की जाती हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SAM9p6

Post a Comment

0 Comments