मिथुन चक्रवर्ती को उनकी बहू मदालसा शर्मा ने यूं किया बर्थडे विश, शेयर की प्यारी तस्वीर

बॉलिवुड के 'डिस्को डांसर' मिथुन चक्रवर्ती () का 16 जून को बर्थडे है और इस मौके पर फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं और लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती 70 साल के हो गए हैं और इस खास मौके पर जहां फैमिली ने उनके लिए खास सरप्राइज रखा है तो वहीं बहू मदालसा शर्मा () ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया। टीवी के नंबर-1 शो 'अनुपमां' () में काव्या (Kavya) का रोल प्ले कर रहीं मदालसा शर्मा ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह (Mimoh Chakraborty) से शादी की है और वह अपने ससुर जी के बहुत ही लाडली है। मदालसा ने अपनी इंस्टाग्राम (Madalsa Sharma Instagram) स्टोरी पर मिथुन की जवानी की एक प्यारी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'हैपी बर्थडे। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।' पढ़ें: मिथुन दा की सलाह से बना बहू मदालसा का करियर बता दें कि मदालसा शर्मा का ससुर मिथुन दा के साथ बहुत ही स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है। उनके करियर और यहां तक कि स्टारडम में भी मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा रोल रहा है। मदालसा शर्मा ऐक्ट्रेस शीला शर्मा (Sheela Sharma) और डायरेक्टर सुभाष शर्मा (Subhash Sharma) की बेटी हैं। उन्होंने 2009 में फिल्मों में कदम रखा था, लेकिन 10-11 सालों तक फिल्में करने के बावजूद न तो खास सफलता मिली और न ही पहचान। तब मिथुन चक्रवर्ती की सलाह पर मदालसा शर्मा ने 2020 में टीवी की दुनिया में कदम रखे और 'अनुपमां' टीवी शो साइन किया। पढ़ें: मिथुन दा के नाम है यह रेकॉर्ड वहीं बात करें मिथुन चक्रवर्ती की तो उन्होंने 1976 में फिल्म 'मृग्या' से डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट ऐक्टर के लिए नैशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती 'डिस्को डांसर' में नजर आए जो जबरदस्त ब्लॉकबस्टर रही और मिथुन को भी रियल लाइफ में 'डिस्को डांसर' के नाम से जाना जाने लगा। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में 350 से भी ज्यादा हिंदी, बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी भाषा की फिल्मों में काम किया है। उन्होंने तीन नैशनल अवॉर्ड जीते। साल 1989 में मिथुन चक्रवर्ती की लगातार 19 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिसके कारण उनका यह रेकॉर्ड लिमका बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज है। उनका यह रेकॉर्ड अब तक शायद ही कोई तोड़ पाया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iMoCMK

Post a Comment

0 Comments