प्रभास की 'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले ही 'बाहुबली 2' का रेकॉर्ड तोड़ा, इस मामले में पछाड़ा

प्रभास स्‍टारर 'आदिपुरुष' (Prabhas In Adipurush) को लेकर सामने आ रहे लेटेस्‍ट अपडेट्स फैंस के बीच फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटमेंट बढ़ाते जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्‍म ने रिलीज से पहले ही 'बाहुबली 2' (Bahubali 2) के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। यही नहीं, यह रेकॉर्ड ऐसा है जिसने दोनों फिल्‍मों के फासले को बढ़ा दिया है। लेटेस्‍ट रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्‍टर ओम राउत के डायरेक्‍शन में बन रही 'आदिपुरुष' ने VFX के मामले में एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' को काफी पीछे छोड़ दिया है। 'आदिपुरुष' में खास स्‍टाइल के 8000 वीएफएक्स शॉट्स यूज हुए हैं जबकि 'बाहुबली 2' अभी 2500 विजुअल इफेक्ट्स के साथ देश की सबसे ज्यादा VFX यूज्‍ड फिल्म है। तीन गुना ज्‍यादा है VFX का इस्‍तेमाल इस तरह 'बाहुबली 2' के मुकाबले 'आदिपुरुष' में वीएफएक्‍स का इस्‍तेमाल तीन गुना ज्‍यादा है। अब इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस के दिल और दिमाग में छा जाने के लिए फिल्‍म तैयार है। बड़े पर्दे पर इसे देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। कृति सेनन, सेफ अली खान भी आएंगे नजर बात करें फिल्‍म की तो 'आदिपुरुष' में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म हिंदी के अलावा दूसरी कई भाषाओं में भी अगले साल 22 अगस्‍त को रिलीज होगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3woPOoS

Post a Comment

0 Comments