Kirron Kher Birthday: अनुपम खेर से ऐसे लड़े किरण के नैन, दोनों ने तलाक लेकर की दूसरी शादी

बॉलिवुड की दिग्गज ऐक्ट्रेस, पॉलिटिशन और ऐक्टर अनुपम खेर की वाइफ किरण खेर 14 जून 2020 को अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं। किरण खेर ने 1985 में अनुपम खेर से शादी की थी। वैसे कम ही लोगों को पता है कि किरण खेर और अनुपम दोनों पहले से शादीशुदा थे। किरण और अनुपम की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और पहली शादी से तलाक के बाद किरण ने अनुपम से शादी कर ली। आइए, जानते हैं किरण और अनुपम की प्रेम कहानी।

किरण खेर 14 जून को अपना बर्थडे मना रही हैं। किरण खेर और अनुपम खेर की प्रेम कहानी और शादी बड़ी दिलचस्प थी। आइए, जानते हैं इसकी पूरी कहानी।


Kirron Kher Birthday: अनुपम खेर से ऐसे लड़े किरण के नैन, दोनों ने तलाक लेकर की दूसरी शादी

बॉलिवुड की दिग्गज ऐक्ट्रेस, पॉलिटिशन और ऐक्टर अनुपम खेर की वाइफ किरण खेर 14 जून 2020 को अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं। किरण खेर ने 1985 में अनुपम खेर से शादी की थी। वैसे कम ही लोगों को पता है कि किरण खेर और अनुपम दोनों पहले से शादीशुदा थे। किरण और अनुपम की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और पहली शादी से तलाक के बाद किरण ने अनुपम से शादी कर ली। आइए, जानते हैं किरण और अनुपम की प्रेम कहानी।



चंडीगढ़ में हुई थी किरण और अनुपम की मुलाकात
चंडीगढ़ में हुई थी किरण और अनुपम की मुलाकात

किरण और अनुपम की मुलाकात चंडीगढ़ में एक थिअटर ग्रुप में काम करने के दौरान हुई थी। दोनों की तभी दोस्ती हो गई। किरण ने एक इंटरव्यू में बताया, 'चंडीगढ़ में हम साथ में थिअटर करते थे और बेस्ट फ्रेंड थे। तब हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं था। उस समय हमारे बीच दोस्ती के अलावा कोई अट्रैक्शन नहीं था।'



मुंबई आकर कर ली गौतम बेरी से शादी
मुंबई आकर कर ली गौतम बेरी से शादी

साल 1980 में किरण चंडीगढ़ से काम की तलाश में मुंबई आ गईं। इसके बाद उनकी मुलाकात बिजनसमैन गौतम बेरी से हो गई और दोनों ने शादी कर ली। किरण और गौतम का एक बेटा सिकंदर हुआ। हालांकि दोनों की शादी बहुत ज्यादा नहीं चली।



आंखों ही आंखों में हुई बात और हुई प्यार की शुरूआत
आंखों ही आंखों में हुई बात और हुई प्यार की शुरूआत

किरण ने अपने और अनुपम के प्यार पर चर्चा करते हुए कहा, 'हम साथ में नादिरा बब्बर का प्ले करने के लिए कोलकाता जाते थे। एक बार अनुपम कमरे से बाहर निकल रहे थे तो उन्होंने मुझे मुड़कर देखा। बस यहीं हमारे बीच आंखों में कुछ बात हुई। इसके बाद वह मेरे कमरे में आए और मुझसे बात की। इसके बाद सब कुछ बदल गया। मैंने तलाक लेकर अनुपम से शादी कर ली।'



इन फिल्मों में किरण खेर ने किया है काम
इन फिल्मों में किरण खेर ने किया है काम

अनुपम से शादी के बाद किरण खेर ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। बाद में किरण ने एक बार फिर श्याम बेनेगल की 1996 में आई फिल्म सरदारी बेगम से की। इसके बाद किरण खेर ने देवदास, वीर-जारा, हम तुम, मंगल पांडे, रंग दे बसंती, दोस्ताना, फना, ओम शांति ओम, कभी अलविदा ना कहना, अपने, सिंग इज किंग जैसी कई सुपरहिट बॉलिवुड फिल्मों में काम किया है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cY11oP

Post a Comment

0 Comments