'जिंदगी आ रहा हूं मैं', कोरोना को हरा 55 दिन बाद घर लौटे अनिरुद्ध दवे, लिखा इमोशनल पोस्ट

'पटियाला बेब्स' () में नजर आए ऐक्टर अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave) का उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें 55 दिन बाद डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दी। अनिरुद्ध दवे लंबे वक्त से कोरोना से जंग लड़ रहे थे और भोपाल के एक हॉस्पिटल में भर्ती थी। अनिरुद्ध दवे को जैसे ही पता चला कि अब उनका डिस्चार्ज () है और वह घर वापस लौट रहे हैं तो भावुक हो गए। 'ऑक्सिजन नहीं खुद की सांस ले रहा हूं' अनिरुद्ध दवे ने अपने ट्विटर हैंडल (Aniruddh Dave Twitter) पर उस हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जहां उनका पिछले 55 दिनों से इलाज चल रहा था। साथ में उन्होंने लिखा, 'बहुत ही इमोशनल पल है। मैं 55 दिनों बाद चिरायु हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो रहा हूं। बहुत प्यार मिल रहा है। सबका शुक्रिया। ऑक्सिजन नहीं, अब खुद की सांस ले रहा हूं। जिंदगी आ रहा हूं मैं।' पढ़ें: डॉक्टरों का कहा था शुक्रिया- असली हीरों हैं आप कुछ दिन पहले ही अनिरुद्ध दवे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर (Aniruddh Dave Instagram) एक पोस्ट शेयर कर उन डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया था जो उनका इलाज कर रहे थे। उन्होंने लिखा था, 'थैंक्यू डॉक्टर्स। हम कलाकार सिर्फ किरदार निभाते हैं, इसली हीरो तो आप हैं। आइए देते हैं मुबारकबाद उन्हें, जिन्होंने मेरे जैसे हजारों को नया जीवन दिया। मैं जल्दी डिस्चार्ज हो जाऊंगा। 42 दिन हो गए हैं। जल्दी आऊंगा दोस्तों.. बहुत बहुत प्यार।' पढ़ें: 23 अप्रैल को टेस्ट आया था कोविड पॉजिटिव बता दें कि अनिरुद्ध दवे 23 अप्रैल को कोविड संक्रमित पाए गए थे। उस वक्त वह भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे और उसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। उस वक्त अनिरुद्ध दवे का ऑक्सिजन लेवल बहुत घट गया था और लंग्स में इंफेक्शन 85 फीसदी तक फैल गया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dcYrv6

Post a Comment

0 Comments