सुशांत सिंह राजपूत की जिस फ्लैट में मिली थी लाश, 6 महीने से उसके लिए चल रही किरायेदार की तलाश

बॉलिवुड ऐक्टर (Sushant Singh Rajput) को इस दुनिया से गए पूरा एक साल हो चुका है। ऐक्टर की पहली डेथ एनिवर्सरी () पर उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं। बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में बांद्रा के जिस फ्लैट () में रहते थे, अब वह खाली है। दरअसल, इस फ्लैट के लिए किरायेदार नहीं मिल रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद काफी दिनों तक जांच एजेंसीज ने इस फ्लैट को अपनी निगरानी में रखा था। वहीं, बीते 6 महीनों से ये फ्लैट खाली है और इसके लिए कोई किरायेदार नहीं मिल रहा है। बता दें कि ये फ्लैट काफी महंगा है और सुशांत सिंह राजपूत यहां रहने के लिए लाखों रुपये चुकाते थे। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लैट को लेकर प्रॉपर्टी डीलर ने कहा कि कोविड के बाद मार्केट काफी धीमी है। इस कारण से ज्यादा किरायेदार नहीं मिल रहे हैं। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत की लाश मिलने की भी वजह से लोग इस फ्लैट को लेने में कतरा रहे हैं। कई सिलेब्स को भी ये फ्लैट दिखाया लेकिन बात नहीं बन पाई। बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत बीते साल 2020 को 14 जून को इसी फ्लैट में मृत अवस्था में पाए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस की जांच शुरुआत में मुंबई पुलिस ने की लेकिन ऐक्टर के पिता की रिक्वेस्ट पर इस केस पर सीबीआई को हैंडओवर कर दिया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vpzRNV

Post a Comment

0 Comments