वेटरन ऐक्ट्रेस और पॉलिटिशियन किरण खेर () ने सोमवार, 14 जून को पति अनुपम खेर () और बेटे सिकंदर (Sikander) के साथ अपना 69वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर किरण के दोस्त, फैन्स और फैमिली ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वहीं किरण ने अपने 69वें बर्थडे पर ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, यह कोई मामूली पोस्ट नहीं है बल्कि यह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किरण खेर के नाम चिट्ठी है। किरण खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे जन्मदिन पर आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी। मैं आपकी शुभकामनाएं प्राप्त करके बहुत विनम्र महसूस कर रही हूं।' पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी चिट्ठी में किरण खेर को बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'आपके लंबे जीवन और स्वास्थ्य की कामना करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि भगवान हमेशा आपकी रक्षा करें और आने वाला समय आपके लिए बेहद शानदार हो।' किरण खेर के बर्थडे पर उनके पति और ऐक्टर अनुपम खेर ने भी पत्नी को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किरण की कई तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें वह दुनिया के मशहूर हस्तियों के साथ नजर आ रही हैं। किरण एक फोटो में दलाई लामा, तो दूसरी में ब्रैडली कूपर और तीसरी तस्वीर में रॉबर्ट डी नीरो के साथ नजर आ रही हैं। अनुपम खेर ने फोटोज के अलावा किरण खेर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। जिसमें वह संसद में भाषण देते हुए नजर आ रही हैं। अनुपम खेर ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो किरण, भगवान आपको लंबा जीवन और बेहतर स्वस्थ्य दे। ईश्वर आपको दुनिया की सारी खुशियां दें! आप एक ईमानदार और निष्पक्ष शख्सियत हैं। आपकी इसी खासियत की वजह से पूरी दुनिया में लोग पसंद करते हैं। आप हमेशा स्वस्थ और सुरक्षित रहें। आपके साथ मेरा प्यार और प्रार्थना हमेशा रहेगा।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cJRmlp
0 Comments