कंगना रनौत का पासपोर्ट नहीं हो रहा रिन्यू, बॉम्बे हाई कोर्ट में लगाई मदद की गुहार

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब कंगना ने पहुंची हैं क्योंकि उनका पासपोर्ट रिन्यू नहीं हो रहा है। कंगना ने हाई कोर्ट में गुहार लगाई है कि उनका पासपोर्ट जल्द से जल्द रिन्यू किया जाए जो 15 सितंबर को एक्सपायर हो रहा है। कंगना को तुरंत फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश जाना है। कंगना के मामले की सुनवाई मंगलवार को होनी है। क्यों नहीं हो रहा कंगना का पासपोर्ट रिन्यू? दरअसल मुंबई के पासपोर्ट रीजनल ऑफिस ने कंगना के पासपोर्ट के रिन्यूवल पर आपत्ति उठाई है क्योंकि उनके ऊपर पहले से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक ट्वीट करने, समुदायों के बीच घृणा फैलाने और राजद्रोह का मुकदमा चल रहा है। ऐसे में पासपोर्ट ऑफिस ने रिन्यूवल के लिए कोर्ट का आदेश मांगा है। इसके बाद कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर पासपोर्ट ऑफिस को तुरंत के निर्देश देने की गुहार लगाई है। शूटिंग के लिए जाना था बुडापेस्टकंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने 13 जून को कोर्ट में बताया है कि कंगना के खिलाफ हुई एफआईआर के कारण पासपोर्ट अधिकारी कोर्ट के ऑर्डर के बिना पासपोर्ट रिन्यू नहीं कर रहे हैं। कंगना को 15 जून से लेकर 20 अगस्त 2021 तक हंगरी के बुडापेस्ट में अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग करनी थी मगर वह पासपोर्ट रिन्यू नहीं होने के कारण नहीं जा सकीं। सिद्दीकी ने कहा है कि इसके कारण प्रॉडक्शन हाउस का काफी नुकसान हो रहा है। इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की इस बायॉपिक की रिलीज लॉकडाउन के कारण टाल दी गई थी। इसके अलावा कंगना फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' में भी नजर आने वाली हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gn5vqQ

Post a Comment

0 Comments