मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोपों के बीच करण मेहरा ने यूं मनाया बेटे का बर्थडे, शेयर कीं तस्वीरें

घरेलू हिंसा के आरोपों के बीच 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' () फेम ऐक्टर करण मेहरा () ने हाल ही बेटे काविश (Kavish) का बर्थडे सेलिब्रेट किया और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही करण मेहरा की ऐक्ट्रेस वाइफ निशा रावल ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया था और पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवा दी थी। इसके बाद करण मेहरा को गिरफ्तार कर लिया गया था और फिर कुछ घंटो बाद जमानत पर रिहा भी कर दिया गया। करण मेहरा और निशा रावल ने बाद में एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए। यह मामला अभी भी चर्चा में है। इसी बीच करण मेहरा ने बेटे काविश को बर्थडे विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम (Karan Mehra Instagram) अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने काविश के बर्थडे केक की झलक दिखाई है। बर्थडे केक की तस्वीरें और साथ में दिल छू लेने वाला नोट साथ में करण मेहरा ने बेटे काविश के लिए दिल छू लेने वाली विश लिखी है। करण मेहरा ने लिखा है, 'हैपी बर्थडे मेरे लिटिल मैन। तुम पर भगवान का आशीर्वाद हमेशा बना रहे और वह हमेशा तुम्हारी रक्षा करें। तुम हमेशा मुझसे कहते रहते हो कि मुझसे बहुत सारा प्यार करते हो और मैं भी तुमसे बहुत, बहुत, बहुत प्यार करता हूं। मैं तुम्हारे दिल में हूं। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा। सबका शुक्रिया और प्लीज सब लोग काविश को आशीर्वाद दें।' पढ़ें: बेटे काविश की कस्टडी को लेकर चल रही लड़ाई हालांकि इन तस्वीरों में काविश कहीं भी नहीं है। बताया जा रहा है कि इस विवाद के बाद से ही काविश, निशा रावल के साथ रह रहा है। निशा रावल और करण मेहरा के बीच काविश की कस्टडी को लेकर लड़ाई चल रही हैं। निशा ने पति करण मेहरा से अलग होने के बाद एलिमनी के तौर पर बेटे की पढ़ाई का खर्च भी मांगा है। वहीं काविश के बर्थडे पर निशा रावल ने कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है। पढ़ें: बेटे की सेफ्टी को लेकर यह बोले थे करण मेहरा वहीं कुछ समय पहले एएनआई को दिए इंटरव्यू में करण मेहरा ने कहा था कि उनका बेटा काविश अब वाइफ निशा के साथ सेफ नहीं हैं और उन्हें डर लग रहा है। करण मेहरा ने कहा था, 'मुझे लगता है कि मेरा बेटा अब निशा के साथ सेफ नहीं है। पहले मैं खुशी-खुशी काविश को निशा को दे रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता। मैं नहीं चाहता कि मेरा बेटा किसी भी तरह से प्रभावित हो। मुझे उसके लिए बहुत डर लग रहा है। जो कुछ भी हो रहा है उसे देखकर मेरा दिल टूट गया है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pOOCZt

Post a Comment

0 Comments