'दयाबेन' दिशा वकानी ने 'दरिया किनारे' पर बैकलेस ड्रेस में किया धांसू डांस, वीडियो वायरल

पॉप्युलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' () में दयाबेन () का रोल निभाने वालीं ऐक्ट्रेस दिशा वकानी () भले ही अभी ऐक्टिंग से दूर हैं, लेकिन फैन्स उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। दिशा के फैन्स इस इंतजार में हैं कि वह कब 'तारक मेहता' में वापसी करेंगी। इसी बीच दिशा वकानी का एक डांस (Disha Vakani dance video) वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। दिशा वकानी 'दरिया किनारे एक बंगलो' गाने पर कमाल का डांस करती नजर आ रही हैं। फैन्स भी अपनी 'दयाबेन' दिशा वकानी का ऐसा रूप देख हैरान हैं। फैन्स तारीफ कर रहे हैं कि दिशा वकानी ने किस तरह करियर में आगे बढ़ने के लिए स्ट्रगल किया है। दिशा वकानी इस गाने में मछुआरों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। दिशा वकानी ने गुजराती थिअटर से करियर की शुरुआत की थी। वह 'देवदास' और 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दीं। साल 2008 में दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साइन किया और 'दयाबेन' बनकर छा गईं। अपने इस किरदार के जरिए दिशा वकानी और मेकर्स के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी उन्हें दिशा की वापसी का बेसब्री से इंतजार है। उनके रोल के लिए मेकर्स ने अभी तक किसी और ऐक्ट्रेस को साइन नहीं किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gqH7na

Post a Comment

0 Comments