बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों, वीडियो और फिल्मों के कारण चर्चा में रहती हैं। अब सनी किसी और कारण से ही खबरों में आ गई हैं। सुनने में आया है कि सनी लियोनी और उनके पति () ने अमेरिका के में बना बंगला बेचने का मन बना लिया है। यह एक बहुत बड़ी और खूबसूरत प्रॉपर्टी है और लगभग 1 एकड़ में फैली हुई है। पहाड़ों और घाटियों के व्यू वाली इस प्रॉपर्टी में गेट के पास से लाइन से पेड़ लगे हैं जो एक ट्रडिशनल स्टाइल में बने घर तक जाते हैं। इस घर के भीतर बेहतरीन इंटिरियर कराया गया है। इस बंगले में लिविंग रूम, डायनिंग रूम, फैमिली रूम, बार और नई बनी हुई किचन भी है। घर में कुल 6 बेडरूम, स्टाफ क्वॉर्टर, गेस्ट हाउस, प्राइमरी स्वीट, फायर प्लेस, डबल रेन शॉवर और सोकिंग टब जैसी सुविधाएं हैं। सनी लियोनी ने कुछ साल पहले इस प्रॉपर्टी को खरीदा था और अपने हिसाब से तैयार करवाया था। पिछले साल सनी लियोनी और डैनियल वीबर अपने बच्चों के साथ यूएस जाकर इसी घर में रहे थे। कुछ महीनों पहले ही यह परिवार वापस भारत लौटा है। कहा जा रहा है कि सनी और डैनियल अब इंडिया में ही अपना एक शानदार घर लेने वाले हैं। सनी और डैनियल को मुंबई में अपना नया घर तैयार करने में लगभग साल भर का समय लगा है। इससे पहले सनी लियोनी और डैनियल ने अपने लॉस ऐंजिलिस के इस बंगले को किराए पर भी चढ़ा दिया था। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि क्या यह बंगला वास्तव में ही बिकने जा रहा है या नहीं। इस बारे में सनी और डैनियल से संपर्क किया गया मगर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TZ3N6h
0 Comments