बॉलिवुड के 'खिलाड़ी' () ने अपने करियर की शुरूआत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन ऐक्शन फिल्में दी हैं। इन्हीं फिल्मों में से एक थी '' ()। फिल्म में अक्षय के साथ रेखा और रवीना टंडन लीड रोल में थी। यह फिल्म खासतौर पर इसलिए फेमस है क्योंकि इसमें अक्षय कुमार की फाइट डब्लूडब्लूएफ के चैंपियन रेसलर () के साथ दिखाई गई थी। अब इस फिल्म को 25 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म को याद करते हुए अक्षय कुमार ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है। फिल्म में दिखाया गया था कि अक्षय का किरदार फाइट में द अंडरटेकर को हरा देता है। हालांकि कम ही लोगों को पता है कि फिल्म में द अंडरटेकर का किरदार () ने निभाया था। अक्षय ने अपनी पोस्ट में खुद इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने लिखा, 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी को रिलीज हुए कल 25 साल पूरे हो जाएंगे, इस मौके पर एक मजेदार बात। सच यह है कि वह रेसलर ब्रायन ली थे जिन्होंने फिल्म में द अंडरटेकर की भूमिका निभाई थी।' देखें, अक्षय का पोस्ट: वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म 'लक्ष्मी' में नजर आए थे। अब उनकी कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है। अक्षय की 'सूर्यवंशी' और 'बेल बॉटम' रिलीज के लिए तैयार हैं। इसके बाद अक्षय कुमार की 'अतरंगी रे', 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्में रिलीज होंगी। साथ ही अक्षय कुमार 'पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन' और 'राम सेतु' जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pNFrZ6
0 Comments