(Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की बेटी () ने भले ही अब तक बॉलिवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह किसी सिलेब्रिटी से कम नहीं हैं। सुहाना सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज- वीडियोज अपने इंस्टग्राम फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। अब सुहाना ने न्यूयार्क की खूबसूरत सी शाम के बीच ब्लैक ड्रेस में अपनी कातिलाना फोटो शेयर की है, जिसमें उनका अंदाज देखने लायक है। सुहाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में दो फोटोज शेयर किए हैं। एक फोटो में वह ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में न्यूयार्क की खूबसूरत शाम दिखाई दे रही है, जिसमें आसमान चूमती इमारतें दिखाई दे रही हैं। सुहाना की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। गौरतलब है, सुहाना खान ने 22 मई को अपना 21वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी ग्लैमरस तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, 'ट्वेंटीऑन'। सुहाना के बर्थडे पर कई बॉलिवुड सिलेब्स ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने फोटो पर कॉमेन्ट करते हुए लिखा, 'टिंकरबेल'। सुहाना की मां गौरी खान ने बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो। आपको ढेर सारा प्यार आज, कल और हमेशा।' सुहाना ने भी मां के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आई लव यू।' सुहाना फिलहाल न्यूयॉर्क के यूनिवर्सिटी में फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रही हैं। साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद सुहाना बॉलिवुड में डेब्यू कर सकती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gvuoRz
0 Comments