Indian Idol: जब शो में खुद को थप्पड़ जड़ने लगे अनु मलिक, चिल्लाती रह गईं नेहा कक्कड़

'इंडियन आइडल 12' () में जब से अनु मलिक (Anu Malik) की वापसी एक जज के तौर पर हुई है, तब से फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स उनके पुराने-पुराने वीडियोज निकालकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में अनु मलिक के 'इंडियन आइडल' ( Indian Idol) से जुड़े कई वीडियो सामने आए, जो खूब चर्चित रहे। कुछ कंटेस्टेंट्स ने तो अनु मलिक की 'नाक में दम' कर दिया था। ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें अनु मलिक इस कदर परेशान हो गए कि खुद को ही (Anu Malik slapped himself) थप्पड़ मारने लगे। उन्हें ऐसा करते देख नेहा कक्कड़ के भी होश उड़ गए थे। यह किस्सा 'इंडियन आइडल 11' (Indian Idol 11) का है। उस सीजन को अनु मलिक के अलावा नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) जज कर रहे थे। तीनों शो के लिए कंटेस्टेंट्स का ऑडिशन ले रहे थे। पढ़ें: जिस ऑडिशन रूम में नेहा कक्कड़, अनु मलिक और विशाल ददलानी बैठे थे, उसमें पवन कुमार नाम के एक कंटेस्टेंट ने हाथ में गर्म पानी का गिलास लिए एंट्री की। तीनों उस कंटेस्टेंट को देख चौंक गए। गर्म पानी साथ लाने की वजह पूछने पर उस कंटेस्टेंट ने बताया कि गाना गाते वक्त बीच-बीच में पीने के लिए है। इसके बाद उस कंटेस्टेंट ने जैसे ही 'बुलैया' गाना शुरू किया तो विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के साथ-साथ अनु मलिक के भी होश उड़ गए। पढ़ें: नेहा कक्कड़ का तो हंस-हंसके बुरा हाल हो गया। लेकिन तब वह पैनिक मोड में आ गईं जब उन्होंने देखा कि अनु मलिक खुद को बार-बार थप्पड़ मारे जा रहे हैं। वह चिल्लाने लगीं और बोलीं 'लग जाएगी'। लेकिन अनु मलिक नहीं रुके।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35lr9Wb

Post a Comment

0 Comments