दिलीप कुमार ने शेयर की नरगिस के साथ पुरानी तस्वीर, फैन्स से पूछा- पता है कब की है?

पिछले दिनों के दिग्गज कलाकार खराब थी और वह हॉस्पिटल में भर्ती थे। अब ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं। दिलीप कुमार ने अब अपने ट्विटर हैंडल पर एक काफी पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दिलीप कुमार के साथ नरगिस नजर आ रही हैं। दिलीप कुमार की शेयर की इस तस्वीर को लोग पसंद तो कर ही रहे हैं साथ ही अंदाजा लगा रहे हैं कि यह कब की और कहां की तस्वीर है। दरअसल दिलीप कुमार ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ अंदाजा है कि कब और कहां यह तस्वीर खींची गई थी?' यह तस्वीर सबसे पहले दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड फैजल फारुखी के हैंडल से शेयर की गई थी। इसके बाद दिलीप कुमार के फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि यह तस्वीर किस फिल्म के दौरान की हो सकती है। आप भी देखें, दिलीप कुमार की शेयर की हुई तस्वीर: अब फैन्स इस तस्वीर के बारे में अलग-अलग तरह के अंदाजे लगा रहे हैं। कुछ फैन्स नरगिस को मधुबाला भी समझ रहे हैं। एक फैन ने अंदाजा लगाते हुए लिखा है कि यह तस्वीर राज कपूर ने ली थी और यह 1950 में आई फिल्म 'बाबुल' की शूटिंग के दौरान की है। इस फिल्म में दिलीप कुमार के साथ नरगिस और मुनव्वर सुल्ताना मुख्य भूमिकाओं में थीं। बता दें कि बीते 6 जून को दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। शुक्रवार को दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई कि वह अब पूरी तरह ठीक हैं और घर लौटकर आ रहे हैं। इस दौरान दिलीप कुमार के फैन्स लगातार उनकी सलामती के लिए दुआ मांगते रहे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ToeOOj

Post a Comment

0 Comments