सुशांत की याद में अंकिता लोखंडे ने किया हवन, बारिश में मंगेतर संग तस्‍वीरें शेयर कर हो गईं ट्रोल

() की सोमवार 14 जून 2021 की पहली बरसी है। एक साल पहले आज ही के मनहूस दिन सुशांत की लाश उनके बेडरूम में पंखे से लटकी हुई मिली थी। सोशल मीडिया पर जहां एक ओर उनके फैन्‍स यादों के सहारे अपने फेवरिट ऐक्‍टर को नमन कर रहे हैं, वहीं चर्चा में () भी हैं। सुशांत की एक्‍स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने ठीक 10 दिन पहले यह ऐलान किया था कि वह इंस्‍टाग्राम से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रही हैं। लेकिन सुशांत की बरसी (SSR Death Anniversary) से ठीक पहले वह सोशल मीडिया पर लौट आई हैं। अंकिता ने जहां एक ओर सुशांत की याद में हवन (Havan) किया है, वहीं उन्‍होंने अपने मंगेतर विकी जैन (Vicky Jain) के साथ बारिश एंजॉय करते हुए कुछ तस्‍वीरें भी शेयर की हैं। अंकिता को इस तरह देखकर जहां कई फैन्‍स ने उन्‍हें ट्रोल (Troll) किया है, वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा है कि उन्‍हें यह सब देखकर सुशांत की याद ज्‍यादा सता रही है। सुशांत की याद में अंकिता ने किया हवन अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हवन करती नजर आ रही हैं। समझा जा रहा है कि सुशांत की बरसी से पहले यह हवन अंकिता ने उन्‍हीं के लिए किया है। हालांकि, वह इसको लेकर भी ट्रोल हो रही हैं। कई यूजर्स ने कॉमेंट में लिखा है, 'अंकिता जानती है कि सुशांत की बरसी आ गई, इसलिए वह पब्‍ल‍िसिटी के लिए यह सब कर रही है। इसलिए वह पहले गायब हो गईं और अब 14 जून से ठीक पहले वापस आ गई हैं।' अंकिता की इंस्‍टाग्राम पर वापसी और विकी जैन संग फोटो अंकिता लोखंडे रविवार को सोशल मीडिया पर वापस लौटी हैं। कमबैक करते ही अंकिता ने विकी जैन के साथ मुंबई में बारिश एंजॉय करते हुए अपनी कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। इसमें दोनों बारिश की फुहारों के बीच सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं। अंकिता ने इन तस्‍वीरों को कैप्‍शन दिया है, 'परफैक्‍ट टुगेदर।' यानी एकसाथ बिल्‍कुल सही। अंकिता को ट्रोल करने लगे फैन्‍स अंकिता की इस तस्‍वीर पर फैन्‍स कुछ बहुत ज्‍यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'सही कह रही हैं, एकसाथ बिल्‍कुल सही। लेकिन आप और सुशांत एकसाथ बेस्‍ट कपल थे। आह... मैं सुशांत को मिस कर रहा हूं। 14 जून किस किस को याद है? आपको बहुत मिस कर रहा हूं SSR सर।' 'पवित्र रिश्‍ता' के सेट पर हुई थी सुशांत से मुलाकात अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की मुलाकात टीवी शो 'पवित्र रिश्‍ता' के सेट पर हुई थी। पर्दे पर 'मानव और अर्चना' की जोड़ी हिट तो थी ही, असल जिंदगी में भी दोनों की प्‍यार की कहानी खूब मशहूर रही। दोनों करीब 6 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशन में रहे। हालांकि, बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। 14 जून 2020 को जब सुशांत की मौत की खबर आई तो करीब एक महीने बाद अंकिता ने इस मामले में चुप्‍पी तोड़ी थी। अभी तक नहीं सुलझ पाई है सुशांत की मौत की गुत्‍थीसुशांत की मौत की गुत्‍थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। सीबीआई जहां मौत मामले की जांच कर रही है, वहीं नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की जांच भी मौत मामले में ड्रग्‍स कनेक्‍शन को लेकर जारी है। हाल ही एनसीबी ने इस केस में सुशांत के एक्‍स फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया है। पिठानी इस वक्‍त न्‍यायिक हिरासत में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35fvXwv

Post a Comment

0 Comments