सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सोमवार यानी 14 जून को पहली डेथ ऐनिवर्सरी है। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ सिलेब्रिटीज और ऐक्टर के को-स्टार्स उन्हें याद कर रहे हैं। भूमि पेडनेकर, रणवीर शौरी से लेकर पुलकित सम्राट और सोफी चौधरी तक, हर कोई सुशांत की तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट लिख रहा है। आप भी देखें, किसने क्या कहा: भूमि पेडनेकर ने क्या कहा? भूमि पेडनेकर ने फिल्म 'सोनचिड़िया' के सेट की तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मिस यू, आपके सवाल और हर चीज जिस पर हमने बात की। तारों से लेकर वे चीजें, जो नहीं मालूम थीं, आपने मुझे ऐसी दुनिया दिखाई जो पहले नहीं देखी थी। मुझे उम्मीद है कि आपको आपकी शांति मिल गई होगी। मेरे प्यारे सुशांत...ओम शांति।' रणवीर शौरी ने क्या कहा? वहीं, रणवीर शौरी ने भी फिल्म 'सोनचिड़िया' की शूटिंग के समय की थ्रोबैक पिक्चर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, '…अपना कर्जा तो उतार गयो…हमें यहीं छोड़ गयो बीहड़न में…।' केस की हो रही है जांचबता दें, सुशांत पिछले साल 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत अवस्था में पाए गए थे। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस हैरान रह गए थे। फिलहाल, मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zo9k6B
0 Comments