कुछ वक्त पहले सोनू निगम ने 'इंडियन आइडल 12' () और अमित कुमार () के विवाद पर एक वीडियो शेयर कर मेकर्स से अपील की थी कि उसे तुरंत ही खत्म कर दिया जाए और बेवजह न खींचा जाए। अब सोनू निगन ने रियलिटी शोज में कंटेस्टेंट्स की दुखभरी कहानियां दिखाने के ट्रेंड पर रिऐक्ट किया है। सोनू निगम () ने इसे रियलिटी शोज का मार्केटिंग का तरीका बताया और कहा कि यह दर्शकों को पसंद भी आ रहा है। सोनू निगम ने कहा है कि अगर वो कहानियां रियलिटी शोज के लिए फायदे का सौदा साबित नहीं हो रही होतीं तो उन्हें दिखाया ही नहीं जाता। सोनू निगम ने इस बारे में हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत की। 'इंडियन आइडल' और 'सा रे गा मा पा' (Sa, Re, Ga, Ma, Pa) जैसे रियलिटी शोज को जज कर चुके सोनू निगम ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में रियलिटी शोज में कंटेस्टेंट्स की दुखभरी कहानी दिखाने के ट्रेंड पर बात की। 'फायदा नहीं हो रहा होता तो शोज में न दिखाई जातीं ऐसी कहानियां' उन्होंने कहा, 'अगर वो दुख-दर्द भरी कहानियां रियलिटी शोज को फायदा न पहुंचा रही होतीं तो उन्हें रियलिटी शोज में दिखाया ही नहीं जाता। मेरा मानना है कि ऐसी कहानियां फायदे का सौदा साबित हो रही हैं। यह मार्केटिंग का तरीका है और लोग बेवकूफ नहीं हैं।' पढ़ें: 'रियलिटी शोज के कंटेस्टेंट्स होते हैं 'धुरंधर' सोनू निगम ने आगे कहा, 'साथ ही मैं यह भी मानता हूं कि रियलिटी शोज में जो कंटेस्टेंट्स होते हैं, वो बहुत टैलंटेड होते हैं। वो 'धुरंधर' होते हैं। दूसरी बात यह है कि हर व्यक्ति के लिए मनोरंजन की परिभाषा अलग-अलग होती है। हाल ही में एक कोरियन फिल्म देख रहा था और मैं उससे कनेक्ट कर पा रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि उस फिल्म को देख मुझे अपने स्ट्रगल के दिन याद आ गए, जबकि यह दूसरे व्यक्ति के लिए बोरिंग हो सकता है। फिर रियलिटी शोज पर कॉमेंट करने वाला भला मैं कौन होता हूं? वो सभी अच्छा कर रहे हैं। अच्छी व्यूअरशिप मिल रही है और सिंगर्स भी कमाल के हैं।' पढ़ें: वहीं 'इंडियन आइडल 1' के विनर रहे सिंगर अभिजीत सावंत ने भी कुछ वक्त पहले 'इंडियन आइडल 12' पर रिऐक्ट किया था और इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि लेटेस्ट सीजन में कंटेंस्टेंट्स की सिंगिंग से ज्यादा उनके बैकग्राउंड पर ध्यान दिया जा रहा है। क्या कोई रियलिटी शो जज करेंगे सोनू निगम? सोनू निगम से जब पूछा गया कि क्या वह इस स्टेज पर कोई रियलिटी शो जज करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि वह अपनी गट फीलिंग के हिसाब से तय करेंगे। वह बोले, 'अगर मुझे लगा कि मैं शो में अपना कुछ योगदान दे सकता हूं और वो मेरे पास ऑफर लेकर आते हैं तो फिर भला क्यों नहीं? अगर लगा कि मैं फिट नहीं हो रहा हूं तो नहीं करूंगा।' इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए करें।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gmOBJ0
0 Comments