नैशनल अवॉर्ड जीत चुके ऐक्टर (Sanchari Vijay) का सोमवार 14 जून को निधन हो गया। 37 साल के विजय का शनिवार रात में बेंगलुरु के पास रोड ऐक्सिडेंट हुआ था जिसमें उनको काफी चोटें आई थीं। इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत () हो गई। संचारी विजय का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनके ब्रेन डेड होने की घोषणा की जिसके बाद उनके परिवार ने उनके अंगदान करने का फैसला लिया। विजय के भाई सिद्धेश ने बताया, 'विजय के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था इसलिए हमने उनके अंगदान करने का फैसला लिया। संचारी विजय हमेशा समाज की सेवा करने में विश्वास रखते थे और इसीलिए हम उनके अंगदान कर रहे हैं।' विजय का शनिवार रात 11.45 बजे रोड ऐक्सिडेंट हुआ। वह बाइक पर पीछे बैठे थे और सड़क गीली होने के कारण बाइक फिसल गई। विजय के सिर में काफी चोटें आई थीं जिसके बाद उनकी तुरंत ब्रेन सर्जरी भी की गई। बता दें कि साल 2015 में आई फिल्म 'नानू अवनाल्ला अवालू' से संचारी विजय अपनी बेहतरीन भूमिका के कारण मशहूर हो गए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड भी मिला था। लॉकडाउन के दौरान संचारी विजय ने कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन का इंतजाम करने में भी मदद की थी। संचारी विजय के निधन के बाद फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RXbNnW
0 Comments