दिवंगत बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत () की सोमवार को पहली बरसी थी। एक साल बाद भी सुशांत की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। सुशांत की फैमिली, फैन्स और दोस्त आज भी यह कह रहे हैं कि ऐक्टर आत्महत्या नहीं कर सकते। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। लेकिन इसी बीच सुशांत की मौत पर आधारित फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' (Nyay: The Justice) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर सुशांत के फैन्स भड़क गए हैं और उन्होंने फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए बैन करने की मांग की है। सुशांत के पिता केके सिंह ने कुछ दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी डाली थी कि इस फिल्म पर रोक लगाई जानी चाहिए। हालांकि कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया। इन सब के बीच 'न्याय: द जस्टिस' के मेकर ने ट्रेलर रिलीज कर दिया। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है और यूजर्स खूब रिएक्शन्स भी दे रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी राय शेयर की। एक यूजर ने कहा, 'मुझे ट्रेलर देखकर बहुत हैरानी हुई है कि मेकर्स ने अपना फैसला कैसे सुनाया? केस अभी चल रहा है और फिलहाल कोई फैसला आया भी नहीं है। तो ऐसे में आप न्याय का ट्रेलर कैसे रिलीज कर सकते हैं।' एक दूसरे यूजर ने कहा, 'यह एक बजट वाली बी ग्रेड फिल्म है। इसलिए इस पर ज्यादा से ज्यादा डिसलाइक बटन दबाए।' फिल्म के निर्देशक दिलीप गुलाटी बताते हैं, ''न्याय: दी जस्टिस' में टीवी ऐक्टर जुबेर के खान (सुशांत सिंह राजपूत) की भूमिका में नजर आएंगे और ऐक्ट्रेस श्रेया शुक्ला ( रिया चक्रवर्ती) के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की प्रोड्यूसर सरला ए. सरावगी और राहुल शर्मा है। 'न्याय: द जस्टिस' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में ईडी प्रमुख( ऐक्टर अमन वर्मा), महिंदर सिंह के पिता (असरानी), एनसीबी प्रमुख (शक्ति कपूर), महेंद्र के पिता के वकील( किरण कुमार), मुंबई के आयुक्त अनवर( अनंत जोग) के किरदार में नजर आएंगे। फतेहन ( बिहार पुलिस कमिश्नर), सोमी खान (सेलिब्रिटी मैनेजर), अरुण बख्शी( बॉलीवुड डायरेक्टर), कमाल मलिक (बॉलीवुड प्रोड्यूसर) और सुधा चंद्रन( सीबीआई चीफ) का किरदार निभाती नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gpvZbf
0 Comments