'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) शो का नाम सुनते ही जेहन में सुशांत सिंह राजपूत () और अंकिता लोखंडे () का चेहरा उभरकर आ जाता है। सुशांत और अंकिता ने एकता कपूर के इस शो में मानव (Manav) और अर्चना (Archana) को रोल प्ले किया था। यह शो 2014 में ऑफ-एयर हो गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि 'पवित्र रिश्ता' का सीक्वल ( 2.0) बन रहा है, जिसमें ऐक्टर शाहीर शेख(Shaheer Sheikh), सुशांत वाला रोल प्ले करेंगे। वहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अर्चना के रोल में नजर आएंगी। शाहीर शेख बनेंगे 'मानव', लेंगे सुशांत की जगह 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रड्यूसर एकता कपूर ()ने 'पवित्र रिश्ता 2.0' का कॉन्सेप्ट और कहानी फाइनल कर रही है और अब शो की कास्टिंग चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि ऐक्टर शाहीर शेख को 'पवित्र रिश्ता 2.0' के लिए साइन कर लिया गया है। वह शो में मानव का रोल प्ले करेंगे, जबकि अंकिता लोखंडे वापस अपने अर्चना के किरदार में नजर आएंगी। शो से जुड़ी अन्य कास्ट को भी जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा। 2009 में शुरू हुआ था 'पवित्र रिश्ता', 'मानव' बन हिट हुए सुशांत बता दें कि 'पवित्र रिश्ता' 2009 में शुरू हुआ था और उसी के साथ सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का करियर भी शुरू हुआ था। हालांकि सुशांत इससे पहले एकता कपूर के अन्य शो 'किस देश में है मेरा दिल' में नजर आए थे, लेकिन स्टारडम 'पवित्र रिश्ता' से मिला था। इस शो के जरिए रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी सुशांत और अंकिता की बेस्ट जोड़ी बन गई थी। हालांकि सुशांत ने बाद में बॉलिवुड में एंट्री करने के लिए 2011 में 'पवित्र रिश्ता' को अलविदा कह दिया था। 2011 से हितेन तेजवानी ने निभाया मानव का रोल इसके बाद उनकी जगह ऐक्टर हितेन तेजवानी ने ली थी। लेकिन जो चार्म और करिश्मा सुशांत सिंह राजपूत ने 'मानव' बनकर फैलाया था, वह हितेन तेजवानी भी नहीं फैला पाए। अब देखना यह होगा कि शाहीर शेख 'मानव' बनकर फैन्स के दिलों पर राज कर पाएंगे या नहीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pSRrIZ
0 Comments