
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के लिए तैयारियां काफी जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस बार के सीजन को और भी मजेदार बनाने के लिए नए ट्विस्ट तैयार किए जा रहे हैं। 'बिग बॉस 15' ( on Voot) इस बार टीवी से पहले 'वूट' ऐप पर शुरू होगा और इसका नाम होगा 'बिग बॉस ओटीटी'। इसे 8 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा। इस बीच शो में कौन-कौन बतौर कंटेस्टेंट () नजर आएगा, इसे लेकर भी कई महीनों से चर्चा चल रही है। अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं, जिनकी फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसी बीच खबर है कि 'छोटी सरदारनी' में नजर आ रहे ऐक्टर अविनेश रेखी (Avinesh Rekhi) 'बिग बॉस 15' का हिस्सा बन सकते हैं। खबर है कि उन्हें देश के सबसे बड़े और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 15वें सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। 'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'छोटी सरदारनी' (Chhoti Sardarni) में लीप के बाद अविनेश रेखी का ट्रैक खत्म हो जाएगा। वह शो में सरबजीत सिंह गिल का रोल प्ले करते हैं। अविनेश रेखी के पास बस एक हफ्ते का शूट और बचा है। पढ़ें: वहीं पॉप्युलर फिल्म और टीवी ऐक्टर गावी चहल (Gavie Chahal) को भी 'बिग बॉस 15' के लिए अप्रोच किया गया है। इसका खुलासा गावी चहल ने खुद हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में किया। गावी चहल को 'बिग बॉस 14' के लिए भी अप्रोच किया गया था। चूंकि उस वक्त गावी की आंख का ऑपरेशन होना था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तीन हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी थी। इस कारण गावी सलमान खान () के शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे। पढ़ें: पर अब गावी चहल एकदम तैयार हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल 'बिग बॉस' मेकर्स के साथ बात चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सब पॉजिटिव रहेगा। उन्होंने बताया कि एक बार सबकुछ फाइनल हो जाने के बाद ही वह 'बिग बॉस 15' में अपनी एंट्री को लेकर कुछ बता पाएंगे। सलमान संग इन फिल्मों में दिखे हैं गावी चहल गावी चहल ने सलमान खान के साथ फिल्म 'एक था टाइगर' (Ek Tha Tiger) और 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda Hai) में काम किया। दोनों फिल्मों में वह कैप्टन अबरार के रोल में दिखे। इस वक्त वह 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: नई कहानी' (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3) में नजर आ रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rsxn0W
0 Comments