पिछले काफी दिनों से संजय लीला भंसाली () का ड्रीम प्रोजेक्ट 'बैजू बावरा' () चर्चा में है। संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म की घोषणा साल 2019 में की थी। इसके बाद हाल में खबर आई थी कि इस फिल्म को करने से () ने इनकार कर दिया है। फिर खबर आई कि रणबीर के बाद फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन () पर विचार किया जा रहा है। अब एक नई खबर सामने आई है कि इस फिल्म के लिए () को कास्ट करने का फैसला किया गया है। 'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट की मानें तो रणवीर सिंह का नाम इस फिल्म के लिए लगभग फाइनल माना जा रहा है। एक सूत्र ने बताया कि इस म्यूजिकल लव स्टोरी के अभी कुछ फाइनल तो नहीं हुआ है मगर रणवीर सिंह के नाम पर विचार किया जा रहा है। सूत्र ने यह भी बताया कि चूंकि रणवीर सिंह पहले ही भंसाली के साथ 3 सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं तो 'बैजू बावर' के लिए उनके नाम पर विचार करने में कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। केवल यही नहीं, सूत्र ने आगे बताया कि 'बैजू बावरा' के लिए न तो कभी रणबीर कपूर के नाम पर विचार किया गया था और न तो उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई थी और न ही उन्हें इस ऑफर को ठुकराया है। सूत्र के मुताबिक, रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली के केवल एक ऑफर को ठुकराया था जो उन्होंने फिल्म 'गुजारिश' के लिए दिया था। इस फिल्म में रणबीर को वही किरदार ऑफर किया गया था जो बाद में आदित्य रॉय कपूर ने निभाया था। रणबीर तब सेंकेंड लीड वाला किरदार नहीं करना चाहते थे। इससे पहले खबर आई थी कि 'बैजू बावरा' में फीमेल लीड रोल के लिए संजय लीला भंसाली दीपिका पादुकोण के नाम पर विचार कर रहे हैं। अभी संजय लीला भंसाली ने अपनी आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग पूरी की है जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इसके बाद भंसाली अपनी अगली फिल्म 'हीरा मंडी' के लिए कास्टिंग में बिजी हैं। अब देखते हैं कि पर्दे पर कौन 'बैजू बावरा' का किरदार निभाता नजर आता है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zirKF8
0 Comments