'बिग बॉस ओटीटी' () में हाल ही जीशान खान (Zeeshan Khan) को हाथापाई करने के कारण बाहर कर दिया गया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है और 'बिग बॉस' एक बार फिर विवादों छा गया है। यूजर्स से लेकर जीशान के फैन्स तक भड़क गए हैं और मेकर्स पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। उन्हें यह बात समझ नहीं आ रही है कि बिग बॉस के अन्य सीजन में भी कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई हुई। यहां तक कि शो को 13वें सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और आसिम रियाज () के बीच भी खूब धक्का-मुक्की हुई। ऐसे में अगर जीशान खान गलत हैं तो फिर सिद्धार्थ शुक्ला सही कैसे? यूजर्स सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 13' से सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की हाथापाई के वीडियो शेयर कर रहे हैं और मेकर्स पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं। उनकी मांग है कि अब जीशान खान को भी शो में वापस लाया जाए। पढ़ें: प्रतीक और निशांत संग जीशान की हाथापाई, लगी चोट दरअसल 'बिग बॉस ओटीटी' के हाल ही के एक एपिसोड में एक टास्क के दौरान जीशान खान की प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) के साथ हाथापाई हो गई। शुरुआत जीशान ने की थी, लेकिन इसके बाद प्रतीक और निशांत भट्ट भी उनसे उलझ गए। तीनों ने एक-दूसरे के साथ खूब हाथापाई की, जिसमें प्रतीक और जीशान दोनों को चोट भी लगी। पढ़ें: 'सिद्धार्थ ने भी की थी हाथापाई, उन्हें विनर बना दिया' हालांकि लड़ाई के दौरान बिग बॉस तीनों को हाथापाई और हिंसा न करने के लिए टोकते दिखे, लेकिन जब स्थिति आपे से बाहर हो गई तो बिग बॉस ने जीशान खान को सजा देते हुए शो से बाहर निकाल दिया। वहीं प्रतीक और निशांत को कुछ नहीं कहा। यही बात यूजर्स को ज्यादा खल रही है। उनका मानना है कि 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच खूब हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई थी। लेकिन उनमें से किसी को भी बाहर नहीं निकाला गया। और तो और सिद्धार्थ शुक्ला को उस सीजन का विनर भी बना दिया गया। 'जीशान को वापस लाओ' यूजर्स अब इसी बात का मुद्दा बनाकर जीशान खान के लिए सोशल मीडिया पर इंसाफ मांग रहे हैं और उन्हें 'बिग बॉस' के घर में वापस लाने की मांग कर रहे हैं। ऐक्टर्स कुशाल टंडन, वरुण सूद और किश्वर मर्चेंट समेत कई सिलेब्रिटीज जीशान के सपॉर्ट में उतर आए हैं। ट्विटर पर Bring Zeeshan Back हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की हाथापाई वाले वीडियो शेयर कर किस तरह रिऐक्ट किया है, यहां देखें:
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gAFiF0
0 Comments