सोनू सूद, रितेश देशमुख या मिलिंद सोमन को मुंबई के मेयर का कैंडिडेट बनाएगी कांग्रेस पार्टी?

कुछ बॉलिवुड ऐक्टर्स ऐसे होते हैं कि वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने दूसरे कामों के लिए चर्चा में रहते हैं। ऐसे ही ऐक्टर हैं () और ()। सोनू सूद जहां लोगों की मदद करने के लिए पिछले साल से ही सुर्खियों में हैं वहीं मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के कारण दुनियाभर में चर्चा में रहते हैं। अब ऐसा कहा जा रहा है कि इनको जल्द ही पॉलिटिक्स में लाने की तैयारी की जा रही है। मुंबई कांग्रेस ने अभी से 2022 के बीएमसी () चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी ने 25 पेज का एक ड्राफ्ट तैयार किया है जिसमें चुनावों के लिए पूरी रणनीति बताई गई है। इसमें कहा गया है कि पार्टी को अपना मेयर कैंडिडेट पहले ही घोषित कर देना चाहिए। रिपोर्ट में इसके लिए ऐक्टर (), मिलिंद सोमन और सोनू सूद के नाम की चर्चा की गई है। रितेश पहले ही राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता विलासराव देशमुख कांग्रेस लीडर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। हालांकि अभी तक इन तीनों ही ऐक्टर्स में से किसी ने भी राजनीतिक पार्टी की सदस्यता नहीं ली है। रितेश देशमुख भी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद पॉलिटिक्स से दूर ही बने रहे हैं। सोनू सूद ने भी चर्चा में रहने के बाद भी कभी ऐसा नहीं कहा है कि वह राजनीति में आना चाहते हैं। ऐसा ही मिलिंद सोमन के साथ भी है। पार्टी की यह रणनीति मुंबई कांग्रेस के सेक्रटरी गणेश यादव ने तैयार की है। उन्होंने कहा है कि अब इस ड्राफ्ट पर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप सीनियर नेताओं से चर्चा करेंगे। पार्टी का मानना है कि मेयर के लिए ऐसे चेहरे को सामने रखना चाहिए जिसकी यूथ में अच्छी फॉलोइंग हो। इसके लिए पार्टी कुछ स्टार्ट अप शुरू करने वाले लोगों, सोशल ऐक्टिविस्ट और यंग प्रफेशनल्स को टिकट भी दे सकती है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gwx7JN

Post a Comment

0 Comments