![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85614305/photo-85614305.jpg)
पिछले दिनों सुपरस्टार () का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश जा रहे थे। एयरपोर्ट के इस वीडियो में सिक्यॉरिटी में लगे सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स () के एक अधिकारी ने सलमान खान को रोक लिया था। सलमान खान बिना चेकिंग कराए भीतर जा रहे थे तभी इस अधिकारी ने उन्हें रोक लिया था। CISF के अधिकारी के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई थी। हाल में खबर आई थी कि एक अन्य CISF अधिकारी ने बताया कि सलमान को रोकने वाले इस अधिकारी का फोन जब्त कर लिया गया है ताकि वह मीडिया से बात न कर सकें। हालांकि CISF ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार किया है। CISF के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर रहा गया, 'इस ट्वीट में दी गई जानकारी गलत और निराधार है। सही बात यह है कि संबंधित अधिकारी को अपने कर्तव्य को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए पुरस्कृत किया गया है।' बता दें कि यह वीडियो तब सामने आया था जब 20 अगस्त को सलमान खान अपनी अगली फिल्म '' () की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो रहे थे। इसके बाद सलमान खान और के कई वीडियो और तस्वीरें रूस से सामने आ चुके हैं। 'टाइगर 3' का डायरेक्शन अमित शर्मा कर रहे हैं। इससे पहले 'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान जबकि 'टाइगर जिंदा है' का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3B9Bt1n
0 Comments