![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85614508/photo-85614508.jpg)
'कौन बनेगा करोड़पति 13' () के 24 अगस्त के एपिसोड में डॉ. नेहा बाठला (Neha Bathla) हॉट सीट पर बैठीं। होस्ट अमिताभ बच्चन () ने 23 अगस्त को पहले कंटेस्टेंट ज्ञानराज (Gyaanraaj) के साथ 13वें सीजन का धमाकेदार आगाज किया था। लेकिन ज्ञानराज सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपये ही जीत पाए। उनके बाद डॉ. नेहा हॉट सीट पर बैठी थीं, लेकिन 2 सवाल खेलने के बाद ही हूटर बज गया था। 25 अगस्त के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने डॉ. नेहा के साथ आगे का गेम बढ़ाया। नेहा पेशे से जानवरों की डॉक्टर हैं और वह 'केबीसी 13' (KBC 13) में अपने ससुर के साथ आई थीं। नेहा ने खूब बढ़िया गेम खेला और अपने ज्ञान से अमिताभ बच्चन को भी इम्प्रैस कर दिया। पढ़ें: उन्होंने 10 हजार रुपयों के लिए पूछे गए सवाल पर पहली लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने 3 लाख 20 रुपयों तक के पड़ाव को बिना लाइफलाइन के पार किया। 12वें सवाल तक आते-आते उन्होंने अपनी आखिरी लाइफलाइन यानी आस्क द एक्सपर्ट का भी इस्तेमाल कर लिया। इसकी मदद से डॉ. नेहा ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीत लिए। 13वें सवाल पर किया क्विट, 25 लाख थी राशि लेकिन डॉ. नेहा 25 लाख के लिए पूछे गए 13वें सवाल पर अटक गईं। अमिताभ बच्चन ने उनसे जो सवाल पूछा था, उसका उन्हें सही जवाब नहीं पता था। चूंकि कोई लाइफलाइन नहीं बची थी और एक गलत जवाब उन्हें जीती गई राशि में काफी नीचे ले आता, इसलिए उन्होंने गेम शो क्विट कर दिया। अमिताभ बच्चन ने जो 13वां सवाल पूछा था, वह था: पूर्व क्रिकेटर सुसान इत्तिचेरिया किस राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता की मां हैं? इसके विकल्प थे- ज्वाला गुट्टा, अंजू बॉबी जॉर्ज, दीपिका पल्लिकल, अश्विनी पोनप्पा इसका सही जवाब दीपिका पल्लिकल था। डॉ. नेहा के बाद स्वाति हॉट सीट पर बैठीं डॉ. नेहा के गेम क्विट करने के बाद कंटेस्टेंट स्वाति श्रीलेखा हॉट सीट पर बैठीं। उन्होंने सबसे पहले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट-ट्रिपल टेस्ट में सारे सही जवाब दिए। लेकिन स्वाति ने पांचवे सवाल तक आते-आते अपनी दो लाइफलाइनों का इस्तेमाल कर लिया और एपिसोड के खत्म होने तक 20 हजार रुपये जीते। स्वाति अब आगे का गेम 25 अगस्त के एपिसोड में खेलेंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BbDiuI
0 Comments