करण जौहर पर भड़कीं सोफिया हयात- वो सलमान से बदतर, नेपोटिजम को दे रहे बढ़ावा

'' () को करण जौहर (Karan Johar) जिस तरह से होस्ट कर रहे हैं और कंटेस्टेंट्स को लताड़ रहे हैं, उसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स के साथ-साथ कई सिलेब्रिटीज का गुस्सा फूट पड़ा है। 'बिग बॉस' के सातवें सीजन में नजर आईं सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने भी करण पर गुस्सा निकाला है और कहा है कि 'करण जौहर सलमान खान ()से बदतर' हैं। बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) 8 अगस्त से शुरू हुआ था और अब तक करण 2 'संडे का वार' एपिसोड होस्ट कर चुके हैं। दोनों एपिसोड्स में करण जौहर ज्यादातर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को सपॉर्ट करते थे और अन्य कंटेस्टेंट्स पर उन्होंने जमकर गुस्सा निकाला। कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने भी शो में कहा कि करण जौहर ने उनके बारे में ऐसी बातें बोली हैं, जिनके कारण घर में उनके साथ गलत बर्ताव हो रहा है और कोई उनसे बात नहीं करता। इन्हीं सब चीजों को देख अब सोफिया हयात का गुस्सा फूटा है। पढ़ें: 'लोगों की बेइज्जती का पुराना तरीका, हिंसा को बढ़ावा' सोफिया हयात का मानना है कि शो हिंसक व्यवहार और नेपोटिजम को बढ़ावा दे रहा है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में सोफिया हयात ने कहा, 'करण जौहर सलमान खान से बदतर हैं। वो शो में वॉयलेंस और नेपोटिजम प्रमोट कर रहे हैं। अगर यह शो यूके में हो रहा होता तो तुरंत ही बंद कर दिया जाता क्योंकि यह वॉयलेंस और अग्रेशन को बढ़ावा दे रहा है। करण जौहर टीआरपी लाने के लिए लोगों की बेइज्जती कर रहे हैं। यह 'बिग बॉस' का पुराना फॉर्म्युला है।' 'दोबारा कभी नहीं जाऊंगी ऐसे शो में' सोफिया हयात ने आगे कहा, 'भारत एक धार्मिक देश है, जहां धार्मिक भावनाओं को अहमियत दी जाती है। यह धार्मिक धर्म है कि किसी को नुकसान न पहुंचाया जाए। लेकिन करण और बिग बॉस इस धर्म के खिलाफ जा रहे हैं। वो इंसानियत की बेइज्जती कर रहे हैं, हिंसा और नेपोटिजम को बढ़ावा दे रहे हैं। वो लोगों की दुर्गति पर हंस रहे हैं। मैं दोबारा कभी ऐसे शो में नहीं जाऊंगी जो लोगों को गुस्सा होने और एक-दूसरे को दुख पहुंचाने के लिए बढ़ावा देता है। वो एक नेगेटिव प्रोग्राम बना रहे हैं जिसे दुनियाभर में देखा जाता है।' सोफिया हयात ने कहा कि इस तरह के शोज को देखकर बच्चे ऐसा ही बर्ताव करना सीखेंगे। वह बोलीं, 'अगर बिग बॉस ऐसे ही चलता रहा तो प्लीज उन सभी को उन बच्चों के भविष्य के लिए जिम्मेदार जो आक्रामक और हिंसक होंगे।' सोफिया ने की थी करण की तारीफ वहीं कुछ दिन पहले सोफिया हयात ने करण जौहर की होस्टिंग की तारीफ की थी और कहा था कि सलमान को रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए और शो की कमान करण जौहर को दे देनी चाहिए। सोफिया के मुताबिक, 'करण एकदम रियल लगे।' 'करण को टेक ओवर करना चाहिए 'बिग बॉस' सोफिया हयात ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा था, 'करण जौहर को 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) होस्ट करते देखना अच्छा लगा। सलमान का रौब अब पहले जितना स्ट्रॉन्ग नहीं रहा। उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए क्योंकि कभी-कभी वह ओवर ऐक्टिंग करते हैं। करण को देखने में मजा आया क्योंकि वह एकदम रियल लगे और सलमान के मुकाबले खुद को अच्छे तरीके से प्रेजेंट किया। अगर करण आगे भी 'बिग बॉस' की कमान संभाल लेते हैं तो उन्हें इस शो में दोबारा आने में कोई दिक्कत नहीं होगी।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Wt0dm8

Post a Comment

0 Comments