दाहिने हाथ में फ्रेक्चर के बाद अभिषेक बच्चन ने कराई सर्जरी, बताया कैसे हुआ था हादसा

ऐक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को हाल ही चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब अमिताभ बच्चन () को बेटी श्वेता (Shweta) के साथ बेटे अभिषेक से मिलने जाते हुए भी देखा गया था। हालांकि उस वक्त यह क्लियर नहीं हो पाया था कि अभिषेक बच्चन को चोट कब कैसे और कितनी लगी। लेकिन अब अभिषेक ने बताया है कि फिल्म के सेट पर उनका गंभीर ऐक्सिडेंट हो गया था, जिसके कारण उनकी सर्जरी (Abhishek Bachchan surgery) करनी पड़ी। अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम (Abhishek Bachchan Instagram) अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह दाहिने हाथ में स्लिंग पहने नजर आ रहे हैं और पूरी बाजू पर पट्टी बंधी है। तस्वीर शेयर कर अभिषेक ने चेन्नै में फिल्म के सेट पर हुए हादसे की जानकारी दी है। पोस्ट में अभिषेक बच्चन ने लिखा है, 'पिछले बुधवार को चेन्नै में मेरी एक नई फिल्म के सेट पर डरावना ऐक्सिडेंट हो गया, जिसमें मेरे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत थी। इसलिए जल्दी मुंबई वापस लौटना पड़ा। सर्जरी हो हो गई है और सब फिक्स कर दिया गया है। अब मैं वापस चेन्नै फिल्म की शूट पर लौट चुका है। वो कहते हैं ना कि शो मस्ट गो ऑन। और जैसा कि मेरे पापा ने कहा था, 'मर्द को दर्द नहीं होता! ओके, ओके, ओके थोड़ा दर्द तो होता है।' इस पोस्ट में अभिषेक बच्चन ने फैन्स का भी शुक्रिया अदा किया जो चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की खबर से टेंशन में आ गए थे और ढेरों मेसेज कर रहे थे। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन फिल्म 'बॉब बिस्वास' में नजर आएंगे जोकि सुजॉय घोष की फिल्म 'कहानी' के किरदार का स्पिन-ऑफ है। इसके अलावा वह फिल्म 'दसवीं' में नजर आएंगे, जिसमें वह एक अनपढ़ नेता बने हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gyERLm

Post a Comment

0 Comments