![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85587461/photo-85587461.jpg)
रणवीर सिंह () ने मां अंजू भवनानी के साथ जबरदस्त डांस किया और यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इसके अलावा रणवीर ने पापा के साथ भी 'खलीबली' पर धमाकेदार डांस दिखाया। दरअसल मौका था अंजू भवनानी के बर्थडे का और इस पार्टी के कई वीडियोज़ अब सोशल मीडिया पर छाए हैं। इन वीडियोज़ में रणवीर काऊ बॉय वाले लुक में नजर आ रहे हैं। रविवार दोपहर रक्षा-बंधन के मौके पर रणवीर कपूर का पूरा परिवार एक शानदार रेस्ट्रॉन्ट में इकट्ठा हुआ। रक्षा-बंधन के साथ-साथ यहां मां का बर्थडे भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया। सबसे अधिक चर्चा में मां-बेटे का डांस, जिसमें रणवीर अपनी मां के साथ जमकर परफॉर्म करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के गाने 'दिल चोरी' पर मां के साथ खूब झूमकर डांस करते दिख रहे हैं रणवीर। सोशल मीडिया पर इस मौके के कई वीडियोज़ वायरल हैं। यहां नजर आ रहे एक वीडियो में रणवीर दीपिका पादुकोण के साथ अपनी फिल्म बेफिक्रे के सॉन्ग 'नशे दी चढ़ दी' पर डांस करते दिख रहे हैं। रणवीर ने अपने पापा के साथ भी जमकर डांस किया। दोनों ने रणवीर की फिल्म 'पद्मावत' के 'खलीबली' गाने पर खूब जमकर डांस किया। इस डांस वीडियो में पापा भी बेटे के ताल से ताल मिलाने की कोशिश करते नजर आए। इस रेस्ट्रॉन्ट के बाहर रणवीर ने पैपराजियों के साथ मिलकर अपनी मां के लिए 'बार बार दिन ये आए' गाना भी गाया। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर और दीपिका जल्द ही कबीर खान की अगली फिल्म '83' में साथ नजर आएंगे। इसके अलावा रणवीर इस वक्त कई फिल्मों में व्यस्त हैं जिनमें 'सर्कस', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'तख्त' आदि शामिल हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ynsKal
0 Comments