![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85588410/photo-85588410.jpg)
'इंडियन आइडल 12' () खत्म हो चुका है, लेकिन इसका खुमार फैन्स पर अभी भी चढ़कर बोल रहा है। शो में फैन्स को पवनदीप राजन () और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग बहुत पसंद आई। दोनों के लिंक-अप को लेकर भी खूब खबरें आईं। लेकिन पवनदीप और अरुणिता एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताते रहे हैं। पर हाल ही एक इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे पवनदीप और अरुणिता का एक अलग ही रूप सबको देखने को मिला। अरुणिता ने पवनदीप को 'शॉर्ट टेम्पर्ड' बता दिया, जिसके बाद पवनदीप नाराज हो गए। दरअसल यह एक म्यूजिकल सीरीज के टीजर लॉन्च पर हुआ, जिसमें पवनदीप और अरुणिता के साथ-साथ शनमुखप्रिया (Shanmukhapriya) भी नजर आएंगी। लॉन्च पर जब तीनों से पूछा गया कि उनमें सबसे ज्यादा शॉर्ट टेम्पर्ड कौन है तो अरुणिता ने पवनदीप की ओर इशारा किया और कहा, 'पवनदीर थोड़ा शॉर्ट टेम्पर्ड है।' यह सुनते ही पवनदीप ने तपाक से कहा, 'कैसे पता आपको?' पढ़ें: इसके बाद अरुणिता सफाई देती रह जाती हैं और पवनदीप चुप हो जाते हैं। वीडियो में उनके एक्सप्रेशन देखकर साफ पता लग रहा है कि अरुणिता द्वारा ऐसा स्टेटमेंट दिए जाने से उन्हें बुरा लगा। इसी इवेंट का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अरुणिता और पवनदीप साथ में फोटो क्लिक करवा रहे हैं और कैमरा को पोज दे रहे हैं। इस दौरान पवनदीप, अरुणिता से कुछ कहते हैं और जैसे ही वहां से हटते हैं तो अरुणिता कुछ कहती हैं और पवनदीप वापस आकर खड़े हो जाते हैं। फैन्स पवनदीप और अरुणिता की इस खट्टी-मीठी नोंक-झोंक को खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि जहां पवनदीप राजन 'इंडियन आइडल 12' के विनर रहे थे, वहीं अरुणिता फर्स्ट रनर-अप रही थीं। वहीं सायली कांबले सेकंड रनर-अप रहीं। इनके अलावा शनमुखप्रिया, मोहम्मद दानिश (Mohd Danish) और निहाल तारो (Nihal Tauro) टॉप-6 फाइनलिस्ट रहे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zfVAdE
0 Comments