Bigg Boss OTT: राखी सावंत ने खोले राज, बताया कौन सा कंटेस्टेंट है 'बेस्ट' और कौन 'सबसे खराब'

राखी सावंत (Rakhi Sawant) न सिर्फ अपने एक अलग स्टाइल के एंटरनेटमेंट के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनका फैशन और स्टाइल सेंस भी एकदम हटकर होता है। हाल ही जब वह 'बिग बॉस ओटीटी' () में 'संडे का वार' (Sunday Ka Vaar) में आईं तो उन्होंने अपने लुक और एंटरटेनिंग ऐक्ट से सबको हैरान कर दिया। हंसी-मजाक में ही राखी सावंत ने हर कंटेस्टेंट की पोल खोलकर रख दी। राखी सावंत को जहां कुछ कंटेस्टेंट्स 'ओवर द टॉप' लगे तो वहीं एकदम बोरिंग। लेकिन एक बात, जिससे इस बार राखी सावंत हैरान हैं, वह है 'बिग बॉस ओटीटी' के कंटेस्टेंट्स का फैशन सेंस और स्टाइल। राखी सावंत के मुताबिक, इस बार जहां शमिता शेट्टी () का फैशन सेंस हमेशा की तरह एकदम पॉइंट पर है, वहीं नेहा भसीन (Neha Bhasin) का स्टाइल उन्हें खास पसंद नहीं आया। राखी सावंत ने कहा कि नेहा भसीन को अपना फैशन गेम बढ़ाने की जरूरत है। बता दें कि नेहा भसीन अपने एक अलग ही तरह के स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वह अपने आउटफिट्स से ओवर द टॉप रहना पसंद करती हैं। 'संडे का वार' में राखी सावंत ने होस्ट करण जौहर () के साथ भी खूब मस्ती की और घर के सदस्यों से जुड़े कई राज खोले। बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी' में इस हफ्ते करण नाथ और रिद्धिमा पंडित का कनेक्शन बाहर हो गया। वहीं पहले हफ्ते में उर्फी जावेद एलिमिनेट हो गई थीं। घर के अंदर अब निशांत भट्ट-मूस जट्टाना, प्रतीक सहजपाल-नेहा भसीन, शमिता शेट्टी-राकेश बापट, मिलिंद गाबा-अक्षरा सिंह, जीशान खान-दिव्या अग्रवाल के कनेक्शन बचे हैं। 'बिग बॉस ओटीटी' को तीसरा हफ्ता चल रहा है और तीन ही हफ्ते बाकी हैं। देखना यह होगा कि इस शो के फिनाले में कौन बचेगा और कौन बाहर जाएगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3j9gdme

Post a Comment

0 Comments