कैंसर से जूझ रहे 'तारक मेहता' के 'नट्टू काका' की ये तस्वीरें वायरल, हालत देख फैन्स दुखी

कुछ महीने पहले जब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' () के नट्टू काका (Nattu Kaka) यानी घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) को कैंसर होने की खबर आई तो फैन्स का दिल टूट गया था। वो उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे। बीते साल उनके गले की सर्जरी भी की गई थी, जिसमें 8 गांठें निकाली गई थीं। घनश्याम नायक का इस वक्त कैंसर का इलाज चल रहा है। इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पढ़ें: इन तस्वीरों में घनश्याम नायक का चेहरा हलका सूजा हुआ और कुछ टेढ़ा नजर आ रहा है। लंबे समय बाद नट्टू काका को देख फैन्स खुश तो हो गए हैं, लेकिन उनकी हालत ने उन्हें दुखी कर दिया है। इन वायरल तस्वीरों को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के इंस्टाग्राम पर बने फैन पेज पर शेयर किया गया है, जिस पर फैन्स कॉमेंट करके 'नट्टू काका' के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि जून 2021 में घनश्याम नायक के बेटे विकास ने 'दैनिक भास्कर' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनके पापा को कैंसर है। उन्होंने बताया था कि इसी साल अप्रैल में जब उनके पापा के गले की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग करवाई गई तो उसमें कुछ स्पॉट्स नजर आए थे। घनश्याम नायक यानी नट्टू काका को भले ही 'नट्टू काका' बनकर पॉप्युलैरिटी मिली, लेकिन उन्होंने फिल्मों से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 350 से भी ज्यादा टीवी शोज और करीब 250 हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gsBqG8

Post a Comment

0 Comments