सुशांत की ऑटोप्सी पर AIIMS एक्सपर्ट्स देंगे राय

की मौत दुनियाभर में चर्चा का विषय है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। टीम ने मुंबई पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। टाइम्स नाऊ के हाथ सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट आई है, जिस पर कई सवाल उठ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एम्स के एक्सपर्ट भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, वीडियोग्राफ और विसरा की जांच करेंगे। रिपोर्ट में नहीं है मरने का वक्त सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद कई नई बातें सामने आ रही हैं। अब मीडिया के सामने सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट आई है। उनकी गर्दन पर एक निशान (लिगेचर मार्क) को लेकर सवाल उठ रहे हैं। उनकी खोपड़ी पर कोई चोट नहीं हैं। वहीं सुशांत के वकील का कहना है कि सुशांत की मौत किस वक्त हुई रिपोर्ट में वो टाइम नहीं दिया है। इसी तरह कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि हैंगिंग में जिस तरह से आंखें और जीभ बाहर आती है, सुशांत में वो कुछ नहीं दिखा था। बताया जा रहा है कि इस पर सीबीआई एम्स एक्सपर्ट्स की राय लेगी। शुक्रवार को एम्स ने पांच सदस्यों के फरेंसिक विशेषज्ञों का एक मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया। टीम मर्डर के ऐंगल से भी जांच करेगी। मुर्दाघर में क्या कर रही थीं रिया साथ ही रिया चक्रवर्ती के मुर्दाघर पर मौजूद होने पर कई सवाल उठ रहे हैं। कूपर हॉस्पिटल के मॉर्च्युरी अफसर का भी कहना है कि सुशांत के परिवार तक को जाने की इजाजत नहीं थी। जबकि रिया के वहां 45 मिनट रुकने की बात सामने आ रही है। सीबीआई ने की कई लोगों से पूछताछइस बीच जांच के पहले दिन शुक्रवार को सीबीआई ने दो लोगों से पूछताछ की। सुशांत के कुक नीरज से करीब 10 घंटे तो हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से 7 घंटे पूछताछ चली। नीरज सुशांत की मौत के वक्त घर पर ही मौजूद थे। उनकी गवाही काफी अहम साबित हो सकती है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YFfU8n

Post a Comment

0 Comments