पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस प्राची तेहलान के साथ 4 लोगों द्वारा दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में पीछा और छेड़छाड़ करने की बात सामने आई है। प्राची ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज की और अब चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना 31 जनवरी-1 फरवरी की रात की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, प्राची तेहलान अपने पति के साथ रोहिणी सेक्टर-14 स्थित अपार्टमेंट में रहती हैं। 31 जनवरी की रात वह पति के साथ अपने एक रिश्तेदार के यहां गई थीं और वहां से लौटते वक्त बीच रास्ते में 4 युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि उन युवकों ने प्राची तेहलान की गाड़ी को ओवरटेक कर लिया और पीछा करते हुए अपशब्द बोलने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। तब प्राची और उनके पति किसी तरह जान बचाकर अपनी सोसाइटी तक पहुंचे। पढ़ें: प्राची ने बताई हादसे की आपबीती, सोसाइटी में मारपीट और छेड़छाड़ वो बदमाश युवक वहां भी पहुंच गए और सोसाइटी की पार्किंग में ही प्राची और उनके पति के साथ मारपीट की। दोनों किसी तरह जान बचाकर अपने घर के अंदर पहुंचे, पर वो बदमाश वहां भी पहुंच गए और दरवाजा पीटने लगे। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में प्राची ने बताया, 'यह हादसा मधुबन चौक के पास हुआ। हमने आगे जा रही कार से रास्ता मांगने के लिए हॉर्न बजाया, लेकिन उन लोगों ने रास्ता देने के बजाय घूरना शुरू कर दिया और बीच रास्ते में गाड़ी रोक दी। जब हमने उनकी कार को ओवरटेक करके जाना शुरू किया तो उन्होंने पीछा करना शुरू कर दिया। मेरे पति ने जान-बूझकर अलग रूट लिया, ताकि उन्हें पता न चले कि हम कहां रहते हैं। जब हम सोसाइटी के गेट पर पहुंचे तो अचनाक ही उन लोगों की कार वहां आ गई और हमें धमकाने लगे। गालियां देने लगे। उन्होंने सोसाइटी के अंदर तक हमें फॉलो किया और गालियां दीं। वो लोग लगभग हमारे घर में घुस ही गए थे कि तब हमने पुलिस को फोन किया। दो पीसीआर वैन आईं और उन लोगों को कस्टडी में ले लिया गया। चारों आरोपी गिरफ्तार रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत विहार के एसएचओ प्रवीन कुमार ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर उन चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। ये चारों शराब के नशे में थे। सभी आरोपी 23 से 25 साल के बताए जा रहे हैं और व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pNemED
0 Comments